20 years of Dhoom: देसी मनी हिस्ट की वाइब्स देने वाली इस फिल्म में लीड एक्टर्स की फीस से महंगी पड़ी बाइक्स की कीमत

20 years of Dhoom: यश राज की पहली एक्शन फिल्म धूम को रिलीज हुए आज 20 साल हो गए हैं. फिल्म की कहानी पुलिस और एक चोरों के गिरोह के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया है.

By Sheetal Choubey | August 25, 2024 6:48 PM
an image

20 years of Dhoom: बचपन में हम सभी एक पिंक रंग के नकली फोन में ‘धूम मचाले’ गाने के साथ थिरके जरूर होंगे. यह गाना 2004 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म धूम का है. इस फिल्म का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया है. आज इस फिल्म ने पूरे 20 साल पूरे कर लिए हैं. एक्शन और बाइक्स के शौकीन लोगों को यह फिल्म फुल-ऑन मनी हिस्ट की वाइब्स देती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के रिलीज के बाद रातों रात बाइक्स की बिक्री तेज हो गई थी. ऐसे में आइए फिल्म के बारे में और भी अनसुने किस्सों के बारे में जानते हैं.

यशराज फिल्म्स की पहली एक्शन फिल्म

धूम फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने वाली रिमी सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “यह बाइक पर की गई डकैती के बारे में पहली फिल्म थी. इससे पहले यह ज्यादातर हॉलीवुड में ही किया गया था. साथ ही यह यशराज फिल्म्स की पहली एक्शन फिल्म भी थी.”

Also Read: Munjya OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या, अकेले देखने की ना करें हिम्मत, नहीं तो निकल जाएगी चीख

Also Read: OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

लीड एक्टर्स से ज्यादा किए बाइक्स पर खर्च

धूम के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने भी द रोमांटिक्स में इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया कि उन्होंने लीड एक्टर्स की तुलना में बाइक पर अधिक खर्च किया था. फिल्म में इस्तेमाल होने वाली बाइक्स में सुजुकी हायाबुसा (1300cc), और सुजुकी GSX-R600 (600cc) से लेकर सुजुकी बैंडिट (1200cc) शामिल थी.

धूम की कहानी

धूम की कहानी पुलिस और चोरों के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें एक चोरों का गिरोह बैंक, सरकारी खजाने और कैसीनो को लूटता है, और मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गायब हो जाता है क्योंकि उनकी बाइक में एक खास नाइट्रोजन सेटिंग होती है जो उन्हें हवा में गायब कर देती है. ये चोर खुद को पुलिस से बचाने के लिए एक साधारण लोगों के बीच बस जाते हैं.

Exit mobile version