”बिगबॉस 8”- ”अभद्र टिप्‍पणी” सुनकर सोनाली ने अली को जड़ा जोरदार थप्पड़

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिगबॉस 8’ वैसे तो इन दिनों टीआरपी की रेस में थोड़ा स्‍लो चल रही है. लेकिन अचानक शो में कुछ ऐसा हुआ कि बरबस ही यह दर्शकों का ध्‍यान खींच गया. अचानक ही कुछ ऐसी बात हुई कि शो की प्रतिभागी सोनाली रावत ने शो के ही एक और प्रतिभागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 1:18 PM

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिगबॉस 8’ वैसे तो इन दिनों टीआरपी की रेस में थोड़ा स्‍लो चल रही है. लेकिन अचानक शो में कुछ ऐसा हुआ कि बरबस ही यह दर्शकों का ध्‍यान खींच गया. अचानक ही कुछ ऐसी बात हुई कि शो की प्रतिभागी सोनाली रावत ने शो के ही एक और प्रतिभागी अली कुली मिर्जा को एक झन्‍नाटेदार थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद घर में हंगामा शुरू हो गया.

दरअसल लीजा हेडन अपनी फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ को प्रमोट करने के लिए इस शो में आई थी. लीजा ने सोनाली से घर में कैटवॉक करवाया था. सोनाली को कैटवॉक करते हुए उपेन के पास जाना था और उन्‍हें डेटिंग के लिएइंप्रेस करना था. इस दौरान अली ने कुछ गंदा कमेंट कर दिया था. वहीं इस बारे में गौतम ने बताया था कि कमेंट टीवी पर नहीं बताया जा सकता. इससे पहले भी सोनाली अली पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगा चुकी हैं. वहीं सोनाली ने चेतावनी भी दी थी कि अगर वे दोबारा ऐसा करेंगे तो इसका अंजाम बुरा होगा.

घर की शांति भंग करने के लिए अली को बिगबॉस ने दंडित करने के लिए कहा. लेकिन पुनीत ने कहा कि वो अली को दंडित नहीं करेंगे. इससे अली को शर्म महसूस होगी. वे घर में महिलाओं की इज्‍जत नहीं करते हैं. उन्‍हें आत्‍मग्‍लानि होगी और आगे वो ऐसा नहीं करेंगे. इसके बाद अली इस बात पर अड़गये कि उन्‍हें दंडित किया जाये. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी शुरू हो गई. इसी बीच किसी ने सोनाली की टिप्‍पणी वाली बात कह दी. जिससे सोनाली भडक गई और अली को थप्पड़ मार दिया.

फिर शुरू हुआ एक और नया ड्रामा. अली ने चिल्‍लाना शुरू कर दिया कि वो घर में नहीं रहना चाहते. उन्‍होंने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को लात मारना शुरू कर दिया. वे दीवार पर चढ गये और बाहर जाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया और शांत रहने के लिए कहा. अली की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें दूसरे रूम में शिफ्ट कर दिया गया.

वहीं घरवालों का कहना है कि वे अली के साथ नहीं रह सकते. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि बिगबॉस किसे दंडित करते हैं? अली दोबारा घर में रह पायेंगे या फिर यह हफ्ता उनके लिए आखिरी हफ्ता साबित होगा?

Next Article

Exit mobile version