कायम है सास-बहू धारावाहिकों का क्रेज : अली असगर
मुंबई : चर्चित टीवी कलाकार अली असगर का मानना है कि लोग अब भी हर दिन आने वाले धारावाहिकों खासकर सास बहू को पसंद कर रहे हैं. अली कहानी घर घर की, कुटुंब जैसे कई धारावाहिकों का हिस्सा रह चुके हैं. इसके बाद अब वह हास्य धारावाहिक जीनी और जूजू में दिख रहे हैं. अली […]
मुंबई : चर्चित टीवी कलाकार अली असगर का मानना है कि लोग अब भी हर दिन आने वाले धारावाहिकों खासकर सास बहू को पसंद कर रहे हैं. अली कहानी घर घर की, कुटुंब जैसे कई धारावाहिकों का हिस्सा रह चुके हैं. इसके बाद अब वह हास्य धारावाहिक जीनी और जूजू में दिख रहे हैं.
अली ने कहा, टीवी में तकनीक और मार्केटिंग के हिसाब से पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आया है. लेकिन मुझे लगता है कि पटकथा और कंटेंट के स्तर पर सुधार किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अंतत: लोग सास-बहू शो देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि दर्शक खुद को सास-बहू धारावाहिकों से भावनात्मक रुप से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. उन्हें लगता है कि लोग अब भी इन चीजों से बाहर नहीं निकल पाए हैं. हमारा कार्यक्रम भारत और उसकी संस्कृति के बारे में होता है. कई कहानियां रामायण महाभारत जैसे महाकाव्यों से प्रेरित होती हैं. लेकिन अब वह टीवी पर ऐसे धारावाहिक नहीं करते.
टीवी कार्यक्रम कॉमेडी सर्कस में अली ने एक महिला का किरदार निभाया था और एक बार फिर वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभा रहे हैं. इस कार्यक्रम में कॉमेडियन कपिल शर्मा मुख्य कलाकार हैं.
अली ने कहा कि वह लोगों का आकलन करता हैं फिर चीजों को करता हैं. एक महिला का किरदार निभाना आसान नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें महिलाओं का किरदार अच्छे तरीके से निभाया है. 22 जून से कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे हास्य धारावाहिक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी हैं.