”आप की अदालत” के 21 साल पूरे, प्रधानमंत्री मोदी मिले बॉलीवुड के तीनों खान से…
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रिय टीवी शो ‘आप की अदालत’ के 21 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए. यह कार्यक्रम इंडिया टीवी पर दिखाया जाता है जिसकी मेजबानी वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा करते हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और […]
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रिय टीवी शो ‘आप की अदालत’ के 21 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए. यह कार्यक्रम इंडिया टीवी पर दिखाया जाता है जिसकी मेजबानी वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा करते हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के अलावा बॉलीवुड की कई बडी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई.
इस शो की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहां ‘आरोपी’ से पहले से तय जवाब नहीं मांगे जाते. उन्होंने आगे कहा कि,’लोगों को अपना मनपसंद जवाब देने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता.’
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देश के 125 करोड भारतीयों ने शर्मा को अपना ‘जनता का अधिवक्ता’ नियुक्त किया है. कृपया अपनी भूमिका नहीं बदलें.’ इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, सुशील कुमार शिंदे, सलमान खुर्शीद और स्मृति ईरानी भी शामिल हुए.
साथ ही मोदी ने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि सवाल पूछते समय इसका पूर्व निर्धारित एजेंडा होता है जिसमें साक्षात्कार लेने वाला साक्षात्कार देने वाले से वही जवाब कहलवाता है जो वह चाहता है.
मोदी ने कहा,’ साक्षात्कारों में , यह हमारा अनुभव है हमें हर चौराहे और हर जगह जवाब देना पडता है. अधिकतर साक्षात्कारों में , सवाल पूछने वाला व्यक्ति पहले से ही जवाब तय कर चुका होता है. वह आपको तब तक नहीं छोडता , जब तक आप उसके मनमाफिक जवाब नहीं दे देते. एक बार आप उसे जवाब दे देते हैं तो आपसे उसकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है.’