15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगबॉस 8 : राहुल महाजन को घर से जाते देख भावुक हो गई डिंपी

बिगबॉस के घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. दर्शक भी इस पार्टी का खासा इंतजार कर रहे थे. वहीं दर्शकों की उत्‍सुकता का एक और कारण डिंपी और राहुल महाजन का इस पार्टी में शामिल होना था. शो के प्रतिभागी गौतम ने राहुल महाजन को पार्टी का न्‍यौता दिया था. वहीं डिंपी […]

बिगबॉस के घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. दर्शक भी इस पार्टी का खासा इंतजार कर रहे थे. वहीं दर्शकों की उत्‍सुकता का एक और कारण डिंपी और राहुल महाजन का इस पार्टी में शामिल होना था. शो के प्रतिभागी गौतम ने राहुल महाजन को पार्टी का न्‍यौता दिया था. वहीं डिंपी पार्टी में एक वेट्रेस की भूमिका निभा रही थी.

आपको बता दें कि वर्ष 2009 में टीवी रियलिटी शो ‘स्‍वयंवर’ में डिंपी और राहुल महाजन ने शादी रचाई थी. लेकिन शादी के बाद डिंपी ने राहुल पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाए थे. मई 2014 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी.

पार्टी के दौरान राहुल ने डिंपी को कहा कि,’ चार-पांच लोगों के बराबर आप अकेले ही हो. मैं तुम्‍हें जानता हूं.’ इतना सुनकर डिंपी इमोशनल हो गई और उसने राहुल से कहा कि,’ मैं तुम्‍हें लंबे समय बाद यहां देखकर बेहद खुश हूं.’ इसके बाद दोनों इमोशनल हो गए. फिर राहुल ने डिंपी को मजाकिया अंदाज में कहा,’सेंटी मत होवो, मेंटल हो जाओगी.’

बिगबॉस के घर पहली बार इस तरह की पार्टी का आयोजन किया गया था जब बाहर के लोगों को पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. घर में सभी प्रतिभागियों को लग्‍जरी बजट टास्‍क के तहत अपने दोस्‍तों और जानने वालों को घर में बुलाना था. पार्टी में गौतम गुलाटी ने संभावना सेठ को बुलाया था जबकि डैंड्रा ने कश्‍मीरा शाह को पार्टी के लिए इन्‍वाइट किया था. इनके अलावा पार्टी में विंदु दारा सिंह, पंकज धीर, रजा मुराद, निकेतन धीर और आरजे मलिश्का समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें