मुंबई : बिगबॉस के घर हमेशा कुछ खास होता रहता है. कुछ ही दिनों पहले घर में पार्टी का आयोजन किया गया था. इसके बाद बारी आयी घर से किसी एक प्रतिभागी के एलिमिनेट होने की. इस बार मॉडल डायेंड्रा सोरेस की रियलिटी शो बिगबॉस के आठवें संस्करण से विदाई हो गयी. बिगबॉस के घर में डायेंड्रा की सह प्रतिभागी गौतम गुलाटी के साथ निकटता चर्चा में रही थी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर होने का उन्हें दु:ख है.
35 वर्षीया डायेंड्रा ने कहा,’ अब कुछ ही दिन तो और बचे थे. मैं शो में थोड़ा और समय बिताना चाहती थी. मैं घर में बहुत लंबे समय से थी और इस जगह से परिचित सी हो गयी थी. मैं दु:खी हूं क्योंकि मुझे घर से बाहर जाने की उम्मीद नहीं थी.’ बिगबॉस के घर से बाहर आने वाली डायेंड्रा नौंवीं प्रतिभागी हैं.
इस रियलिटी शो के आठवें संस्करण में होस्ट की भूमिका सिने स्टार सलमान खान निभा रहे हैं. वहीं उन्हें सबसे कम वोट मिले थे. डायेंड्रा 2 महीने से ज्यादा समय घर में बिता चुकी थी.