बिग बॉस 8 : रो पड़ी करिश्‍मा तन्‍ना, सल्लू ने गुस्‍से में छोड दिया शो…

टीवी रियेलिटी शो बिगबॉस8 में कुछ ऐसा हुआ कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शो को बीच में ही छोड़कर चले गए. हर हफ्ते ‘वीकेंड के वार’ में सलमान आते हैं और घर के प्रतिभागियों से मजाक करते हैं. तो इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ. सलमान ने घरवालों के साथ एक टास्‍क खेला. खेल-खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 11:55 AM

टीवी रियेलिटी शो बिगबॉस8 में कुछ ऐसा हुआ कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शो को बीच में ही छोड़कर चले गए. हर हफ्ते ‘वीकेंड के वार’ में सलमान आते हैं और घर के प्रतिभागियों से मजाक करते हैं. तो इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ. सलमान ने घरवालों के साथ एक टास्‍क खेला. खेल-खेल में करिश्‍मा रोने लगी और सलमान गुस्‍सा होकर शो छोड़कर चले गए.

आपको बता दें कि टास्‍क के दौरान प्रतिभागियों से संबंधित सवाल पर सबको ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब देना था. जिसके लिए उन्‍हें रेड और ग्रीन कलर का एक प्‍लेबोर्ड दिया गया था. इसी दौरान सलमान ने पूछा कि क्‍या प्रीतम अब पुनीत की छत्रछाया से निकलकर किसी और की छत्रछाया में चले गए हैं. इस पर कुछ ने ‘हां’ में जवाब दिया और कुछ ने ‘ना’ में. वहीं जब डिंपी से ‘हां’ में जवाब देने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, वे पुनीत की छत्रछाया से निकलकर करिश्मा तन्ना की छत्रछाया में चले गए हैं.’ यह सुनकर सब हंसने लगे.

इसके बाद फिर सवाल पूछा गया कि क्‍या प्रीतम अपनी बात कहने में झिझकते हैं तो करिश्‍मा ने कहा ‘हां’. इसके बाद घरवालों ने दोनों की दोस्‍ती के बारे में कुछ-कुछ मजाक करना शुरू कर दिया. वहीं सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कुछ बातें कहीं. इतना सुनकर सभी घरवाले हंसने लगे जो करिश्‍मा को पसंद नहीं आया और उन्‍होंने कहा,’ इट्स नॉट फनी’. पहले तो सलमान ने इग्‍नोर किया लेकिन फिर करिश्‍मा रोने लगी.

वहीं सभी ने करिश्‍मा को चुप कराने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने कहा कि आज मेरा दिन ही बुरा है और मेरा मूड भी नहीं है. इतना सुनकर सलमान को गुस्‍सा आ गया और उन्‍होंने कहा कि,’ आपका और मेरा काम लोगों को एंटरटेन करना है आपको रोना है रोलो.’ यह कहकर सलमान स्‍टेज छोड़कर चले गए. सलमान ने यहां तक कह दिया कि जब आपका मूड ठीक हो बुला लेना, मैं आ जाउंगा.

कुछ देर बाद सलमान वापस आए और उन्‍होंने कहा कि यह शो किसी के मूड से नहीं चलता है. वहीं करिश्‍मा ने कई बार सलमान से मांफी मांगी और कहा कि,’ मैं जो भी कह रही थी घरवालों के हंसने के बारे में बोल रही थी आपके लिए नहीं.’ ऐसा पहली बार हुआ है जब सलमान किसी प्रतिभागी पर इतना गुस्‍सा हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version