अक्षय बनें गॉडफादर
अनिल कपूर और फिल्म मेकर बोनी कपूर के भतीजे मोहित मारवाह भी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए मोहित दिल्ली छोडक़र मुंबई शिफ्ट हो गए हैं. खबर है कि अक्षय कुमार ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘फुगली’ के लिए साइन कर लिया है. कबीर सदानंद के डायरेक्शन में बनने […]
अनिल कपूर और फिल्म मेकर बोनी कपूर के भतीजे मोहित मारवाह भी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए मोहित दिल्ली छोडक़र मुंबई शिफ्ट हो गए हैं. खबर है कि अक्षय कुमार ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘फुगली’ के लिए साइन कर लिया है. कबीर सदानंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म से ओलंपिक ब्रांज मैडल विनर बाक्सर विजेंद्र शर्मा भी अपना फिल्मी करियर शुरू
पता चला है कि ‘फुगली’ एक लडक़े और एक लडक़ी की लव स्टोरी है. इसमें लीड रोल के लिए मोहित को साइन कर लिया गया है. फिल्म में उनके करेक्टर का नाम देव है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली और लद्दाख में की जाएगी. मोहित न्यूयॉर्क के थियेटर स्कूल से एक्टिंमग की बकायदा ट्रेनिंग भी ले चुके हैं.