जॉन केरी की पत्नी बोस्टन अस्पताल में भर्ती

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की पत्नी को बोस्टन अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. टेरेसा हींज केरी (74) को कल नानटुकेट कॉटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें बोस्टन अस्पताल ले जाया गया है. केरी के निजी प्रवक्ता ग्लेन जॉनसन ने बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2013 2:51 PM

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की पत्नी को बोस्टन अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है.

टेरेसा हींज केरी (74) को कल नानटुकेट कॉटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें बोस्टन अस्पताल ले जाया गया है. केरी के निजी प्रवक्ता ग्लेन जॉनसन ने बताया, ‘‘कल दोपहर बाद, टेरेसा हींज केरी को एंबुलेंस से नानटुकेट कॉटेज अस्पताल ले जाया गया. उनके साथ उनके पति विदेश मंत्री जॉन केरी भी थे.’’उन्होंने बताया कि हालत स्थिर होने पर हींज केरी को बोस्टन स्थित मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया गया. नानटुकेट कॉटेज अस्पताल में प्रवक्ता नोआ ब्राउन ने बताया कि हींज केरी को अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर आपातकालीन कक्ष में भर्ती किया गया.

उन्होंने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचीं तो उनकी हालत गंभीर थी, लेकिन डॉक्टर उनकी हालत स्थिर बनाने में सफल रहे. हींज केरी अमेरिका के पूर्व सीनेटर जॉन हींज की विधवा हैं. 1995 में उन्होंने केरी से शादी कर ली थी. पूर्व में उनका स्तन कैंसर का उपचार हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version