बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन के पिता,फिल्म निर्माता राकेश रोशन का कहना है फिल्म "बैंग-बैंग" की शूटिंग के दौरान रितिक को सिर में चोट लगी जिसने रितिक को हिंदुजा अस्पताल पहुंचा दिया.
रविवार को हिंदुजा अस्पताल में 39 वर्षीय ऋतिक के सिर की सफल सर्जरी हो गई है.
राकेश रोशन मीडिया को बताया कि वह बैंकॉक में "बैंग-बैंग" के लिए शूटिंग कर रहा था. वह एक स्टंट कर रहा था जिसमें उसे पैर जेट में फंसा कर 30 फीट की ऊंचाई तक जाना था और उसके बाद नीचे पानी में गोता लगाना था. जब उसने इसका अभ्यास किया,वह गलत तरीके से नीचे गिरा,उसे एहसास भी नहीं हुआ कि उसके सिर में थोड़ी सी चोट आई है.
उन्होंने बताया,इसी की वजह से सिर में दर्द हुआ और उसने दर्दनाशक दवा लेनी शुरू की और सोचा कि तीन से चार दिन में ठीक हो जाएंगे क्योंकि ऎसा ही कुछ "कहो ना प्यार है" के दौरान भी हुआ था. दर्द बंद हुआ लेकिन,एक महीने बाद फिर से शुरू हो गया.
हाल ही में अपने स्टार बेटे के साथ "कृश-3" का फिल्मांकन खत्म करने वाले ने बताया कि शूटिंग के बाद मुंबई वापस आने पर ऋतिक के सिर का सीटी स्कैन कराया गया लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला और दर्द पिछले चार हफ्तों से लगातार बढ़ता जा रहा था.
अगली शूटिंग के लिए प्राग,चेक गणराज्य के लिए रवाना होने से एक दिन पहले 5 जुलाई को ऋतिक ने सिर दर्द के बारे में बताया. रितिक ने मेरी पत्नी (पिंकी) से कहा कि मैं ठीक नहीं हूं. कुछ गड़बड़ है. इसलिए हमने दूसरा सीटी स्कैन और एमआरआई कराया. शनिवार की सुबह हम उसे लेकर गए और हमें बताया गया कि उसके सिर में खून का एक थक्का है.
उल्लेखनीय सिद्धार्थ आनंद निर्देशित, "बैंग-बैंग" में कटरीना कैफ और रितिक लीड रोल में हैं. यूरोप भर में फिल्माई जा रही इस फिल्म को कुछ बहुत अच्छे स्टंट सीन की जरूरत थी.