निक लाछे ने दी जेसिका सिम्पसन को बधाई
हॉलीवुड गायक निक लाछे ने अपनी पूर्व पत्नी जेसिका सिम्पसन को उनके बेटे ऐश के जन्म लेने पर बधाई दी है. जेसिका ने अपने मंगेतर एरिक जोहान्सन के बेटे को जन्म दिया है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय गायक ने 2002 में फैशन डिजायनर सिम्पसन से शादी की थी और 2005 में […]
हॉलीवुड गायक निक लाछे ने अपनी पूर्व पत्नी जेसिका सिम्पसन को उनके बेटे ऐश के जन्म लेने पर बधाई दी है. जेसिका ने अपने मंगेतर एरिक जोहान्सन के बेटे को जन्म दिया है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय गायक ने 2002 में फैशन डिजायनर सिम्पसन से शादी की थी और 2005 में दोनों अलग हो गये थे और अब वे दोनों कई सालों से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं.
उन्होंने कहा ‘‘नहीं हम लोग सपर्क में नहीं हैं. निश्चित रुप से मैं उनको शुभकामना देता हूं और मैं उसके तरफ से भी यही उम्मीद करता हूं लेकिन हम बात नहीं करते. हम लोगों के बीच कई सालों से बातचीत नहीं हुयी है.’’