बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये का दान दिया है.ऋतिक ने यहां एक बयान में कहा है कि एक व्यक्ति को अवश्य ही दूसरों की जरुरत में मदद करना चाहिए.यह चीज आपके अंदर होनी चाहिए और इसकी शुरुआत अवश्य हर घर से होनी चाहिए. साथ ही, मेरा मानना है कि लोगों को परोपकार के बारे में बात करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमें अवश्य ही उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि अन्य लोग उसका अनुकरण कर सकें. दुनिया की सारी बुराइयों के बीच अच्छाई नजरअंदाज नहीं होनी चाहिए. ऋतिक ने दान करने की पहल करने को लेकर आमिर खान का शुक्रिया अदा किया.