सत्याग्रह में आइटम का तड़का
गंगाजल में मान्यता दत्त से आइटम डांस करवा चुके फिल्म निर्देशक प्रकाश झा अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह में भी आइटम का तड़का लगाने वाले हैं. आयटम गीत के बोल हैं.. ‘अयो जी हमरी अटरिया’ में हैं, जिस पर नृत्य करेंगी सेक्सी मॉडल नताशा स्तानकोविक. झा ने फिल्म के इस आयटम नंबर को फिल्म की […]
गंगाजल में मान्यता दत्त से आइटम डांस करवा चुके फिल्म निर्देशक प्रकाश झा अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह में भी आइटम का तड़का लगाने वाले हैं. आयटम गीत के बोल हैं.. ‘अयो जी हमरी अटरिया’ में हैं, जिस पर नृत्य करेंगी सेक्सी मॉडल नताशा स्तानकोविक. झा ने फिल्म के इस आयटम नंबर को फिल्म की जरूरी कड़ी बताया और कहा कि यह फिल्म की गति और कहानी से जुड़ा हुआ गीत होगा जिसे कि दर्शक इंज्वाय करेंगे. यह जबरदस्ती ठूंसा हुआ गीत नहीं है. फिल्म का यह गाना भ्रष्टाचारियों की मनोदशा को शो करेगा.
23 अगस्त को रिलीज होने जा रही प्रकाश झा की बहुप्रतिक्षित फिल्म सत्याग्रह में जहां अमिताभ बच्चन और अजय देवगन सरीखे बड़े सितारे मौजूद हैं. रिलीज से ठीक पहले फिल्म में आयटम नंबर जोड़ना थोड़ा सा हैरान जरूर कर देने वाला हैं तो वहीं फिल्मी पंडितों ने इसे झा का सही कदम बताया है. झा की इस फिल्म में अमिताभ के अलावा, करीना कपूर, अजय देवगन, अमृता रॉव और मनोज बाजपेई भी हैं.
प्रकाश झा ने सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन के ड्रेस डिजाइनिंग का भी काम किया है. फिल्म पिता-पुत्र और देश के भ्रष्टाचार की कहानी कहती है. फिल्म की पूरी शूटिंग भोपाल में हुई है. फिल्म का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं देखते हैं कि फिल्म पर्दे पर क्या गुल खिलाती है?