21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल महाजन के साथ शादी को दोबारा मौका नहीं देना चाहती : डिंपी

‘बिग बॉस 8’ की प्रतिभागी डिंपी हाल ही में अलग हो चुके पति राहुल महाजन को शो में देखकर भावुक हो गई थी. उनकी आंखों में आंसू आ गये थे. लेकिन डिंपी का कहना है कि वे इस शादी को दोबारा मौका देने के बारे में नहीं सोच रही हैं. दोनों की करीब आने की […]

‘बिग बॉस 8’ की प्रतिभागी डिंपी हाल ही में अलग हो चुके पति राहुल महाजन को शो में देखकर भावुक हो गई थी. उनकी आंखों में आंसू आ गये थे. लेकिन डिंपी का कहना है कि वे इस शादी को दोबारा मौका देने के बारे में नहीं सोच रही हैं. दोनों की करीब आने की खबरें तब आ रही थी जब ‘बिगबॉस’ के घर में आयोजित एक पार्टी के दौरान राहुल को देख डिंपी की आंखें नम हो गई थी.

डिंपी ने कल शाम लोनावाला में ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर आयोजित एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान कहा कि,’ पार्टी के दौरन सबके खास मित्र शामिल हुए थे. ऐसे में राहुल को घर में आना मेरे परिवार के किसी सदस्‍य के आने जैसा था. मैं भावुक थी क्‍योंकि मेरी इंट्री वाइल्‍ड कार्ड के जरिए हुई थी. मैं घर में अगल-थलग महसूस कर रही थी. मेरे आने तक घर के सभी लोगों में एक अच्‍छी बॉडिंग हो गई थी. मेरा भावुक होना स्‍वाभाविक था.’

Undefined
राहुल महाजन के साथ शादी को दोबारा मौका नहीं देना चाहती : डिंपी 2

वहीं डिंपी ने आगे बताया कि,’ उस दिन की बात अलग थी. मैं उनके पास दोबारा जाने के बारे में नहीं सोच रही हूं क्‍योंकि मैंने फैसला कर लिया है. मैं फिलहाल किसी के साथ होने की कोई योजना नहीं बना रही हूं. मेरा पूरा ध्‍यान गेम में है.’

29 वर्षीय डिंपी और राहुल ने इस साल की शुरूआत में पारस्परिक सहमति से तलाक के लिए आवेदन दिया था. साल 2010 में दोनों देश का पहला जोड़ा बने थे, जिसने रियेल्टी टीवी पर शादी की थी. लेकिन डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा को आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों अलग हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें