युवाओं को काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरतः उषा

मुंबई: टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में सविता देशमुख के किरदार के लिए पहचानी जाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री उषा नाडकर्णी को लगता है कि युवा कलाकारों को काम पर और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.उषा ने बताया, ‘‘जब हम छोटे पर्दे पर काम करते थे, तब सह कलाकारों और सभी यूनिट सदस्यों के लिए सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 12:31 PM

मुंबई: टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में सविता देशमुख के किरदार के लिए पहचानी जाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री उषा नाडकर्णी को लगता है कि युवा कलाकारों को काम पर और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.

उषा ने बताया, ‘‘जब हम छोटे पर्दे पर काम करते थे, तब सह कलाकारों और सभी यूनिट सदस्यों के लिए सम्मान और काम के लिए समर्पण हुआ करता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवा कलाकार रिहर्सल के दौरान ध्यान देने से ज्यादा फोन पर बात करने में रुचि लेते हैं. मैं जब सेट पर होती हूं तो अपना सेल फोन खुद से दूर ही रखती हूं.’’

66 वर्षीय उषा अपने रील अवतार की ही तरह असल जिंदगी में भी मुखर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं अक्खड़ हूं, तो होने दीजिए. मैं ईमानदार हूं. अगर मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी कुछ गलत करती है तो मैं उसके मुंह पर उसे कहूंगी. लेकिन मेरे अंदर कोई कपट या गलत भावना नहीं है. मैं वही कहती हूं जो मुझे सही लगता है. मैं अपने विचारों के बारे में पूरी तरह स्पष्ट हूं.’’धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में कठोर सास की भूमिका निभा चुकीं उषा अब आगामी शो ‘मिसेज पम्मी प्यारेलाल’ के जरिए कॉमेडी में हाथ आजमा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रयोग करना और अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद है. मैं अपने दर्शकों को विविधता देना चाहती हूं.’’‘मिसेज पम्मी प्यारेलाल’ में उषा दादी का किरदार निभा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक सेवानिवृत्त जेलर की भूमिका में हूं. इस पेशे को देखते हुए वह कठोर और आसानी से समझ में न आने वाली औरत है.’’उषा इन खबरों को भी खारिज करती हैं कि इस भूमिका का प्रस्ताव पहले वरिष्ठ अभिनेत्री रोहिणी हटंगड़े को किया गया था. ‘मिसेज पम्मी प्यारेलाल’ सोमवार से कलर्स चैनल पर शुरु होगा.

Next Article

Exit mobile version