मासूम के रिमेक में ऐश अभी

निर्देशक शेखर कपूर की साल 1983 में प्रदर्शित फिल्म मासूम का रिमेक में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर सकती है. बॉलीवुड में चर्चा है कि जाने-माने सिंगर, संगीतकार, अभिनेता हिमेश रेशमिया मासूम का रिमेक बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के इसके राइट्स चंदना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 8:07 AM

निर्देशक शेखर कपूर की साल 1983 में प्रदर्शित फिल्म मासूम का रिमेक में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर सकती है. बॉलीवुड में चर्चा है कि जाने-माने सिंगर, संगीतकार, अभिनेता हिमेश रेशमिया मासूम का रिमेक बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के इसके राइट्स चंदना दत्त और देवी दत्त से खरीद लिए हैं.

बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए हिमेश ने अभिषेक और ऐश्वर्या को अप्रोच किया है. बताया जाता है कि मासूम का निर्देशन चटगांव के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाले बेदव्रता पेन करेंगे.

साल 1983 में प्रदर्शित फिल्म मासूम से शेखर कपूर ने बतौर निर्देशक अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. एरिक सहगल के उपन्यास पर आधारित मैन ओमेन एंड चाइल्ड पर बनी इस फिल्म का स्क्रीन प्ले गुलजार ने तैयार किया था. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबानी आजमी, उर्मिला मंतोंडकर और जुगल हंसराज ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का गीत कड़ी की काठी, काठी पर घोड़ा बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है.

Next Article

Exit mobile version