पॉप गायिका मेडोना के नए गाने हुए ऑनलाइन लीक

लॉस एंजिलिस : जानीमानी पॉप गायिका मेडोना के नए एलबम ‘रेबेल हार्ट’ के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने ऑनलाइन लीक हो गए हैं. एसशोबिज की खबर के मुताबिक यह गाने मंगलवार 23 दिसंबर की रात को लीक हुए. मेडोना ने इंस्टाग्राम पर इन गानों के लीक होने का दु:ख व्यक्त किया है. इंटरनेट पर यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 1:51 PM

लॉस एंजिलिस : जानीमानी पॉप गायिका मेडोना के नए एलबम ‘रेबेल हार्ट’ के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने ऑनलाइन लीक हो गए हैं. एसशोबिज की खबर के मुताबिक यह गाने मंगलवार 23 दिसंबर की रात को लीक हुए.

मेडोना ने इंस्टाग्राम पर इन गानों के लीक होने का दु:ख व्यक्त किया है. इंटरनेट पर यह सभी गाने अनपेक्षित रूपसे हिट हो गए हैं. इनमें ‘वेनी विदी विसी’, ‘ब्यूटीफुल स्कार्स’, ‘फ्रीडम’, ‘गॉड इज लव’, ‘होल्ड टाइट’, ‘बेस्ट नाइट’ और फारेल विलियम्स के साथ वाला ‘बैक दैट अप’ (डू इट) है.

अपनी एलबम के कवर को साझा करते हुए मेडोना ने लिखा है कि,’ रियल रेबेल अपने बारे में सोचते हैं. रियल रेबेल कला का सम्मान करते हैं. रियल रेबेल उनके विद्रोही दिलों में विद्रोही होते हैं.’

Next Article

Exit mobile version