झलक से आरती बाहर
अभिनेत्री आरती छाबड़िया कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ से बाहर होने वाली हालिया प्रतियोगी हैं. कार्यक्रम में सात हफ्ते बिताने के बाद वे कार्यक्रम से बाहर हुईं.कार्यक्रम के दौरान छाबड़िया (30 )की पसलियों में चोट आ गई थी. अभिनेत्री ने कहा कि डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित के सामने प्रस्तुति देना उनके लिए किसी सपने के सच […]
अभिनेत्री आरती छाबड़िया कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ से बाहर होने वाली हालिया प्रतियोगी हैं. कार्यक्रम में सात हफ्ते बिताने के बाद वे कार्यक्रम से बाहर हुईं.कार्यक्रम के दौरान छाबड़िया (30 )की पसलियों में चोट आ गई थी. अभिनेत्री ने कहा कि डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित के सामने प्रस्तुति देना उनके लिए किसी सपने के सच होने के समान था.