बिग बॉस 8 : प्रतिभागियों से मिले ”हॉरर” बिपाशा-करण, जमकर की मस्‍ती

बिग बॉस के घर क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिह ग्रोवर अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. क्रिसमस के मौके पर घर में भी एक टैंलेट शो का आयोजन किया गया था जिसमें घरवालों ने बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया. इस मौके पर गौतम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 4:15 PM

बिग बॉस के घर क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिह ग्रोवर अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. क्रिसमस के मौके पर घर में भी एक टैंलेट शो का आयोजन किया गया था जिसमें घरवालों ने बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया. इस मौके पर गौतम और उपेन ने डांस कर बिपाशा को खुश कर दिया.

घरवालों ने इस मौके पर जमकर एक दूसरे के साथ डांस और मस्‍ती की. शो के प्रतिभागी गौतम गुलाटी, उपेन पटेल और करण सिंह ग्रोवर ने भी शर्टलेस होकर डांस किया. घर में बिपाशा ने जब घरवालों से पूछा कि सबसे छोटा शैतान कौन है तो ज्‍यादातर लोगों ने गौतम गुलाटी का नाम लिया. वहीं सोनाली रावत ने कहा कि गौतम एक हैंडसम डेविल है. वहीं डिंपी ने उपेन को शैतान कहा जो चुपचाप शैतानी करते हैं.

बिग बॉस ने घरवालों को सीक्रेट सांता का टास्‍क दिया. एक बाउल में सभी घरवालों के नाम लिखे गये थे. इस टास्‍क के तहत सभी को एक पर्ची निकालना था और जिसका नाम उस पर्ची में था उसके लिए गिफ्ट पैक करना था. लेकिन किसी को भी यह नहीं बताना था कि उस पर्ची पर किसका नाम लिखा हुआ है. इससे पहले बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट कार्य के तहत कुछ भविष्यवाणियां की थीं जिसे घरवालों को झूठा साबित करना था.

घर की कैप्‍टन इन दिनों सोनाली रावत को बनाया गया है. टास्‍क खत्‍म होने के बाद जब सोनाली से पूछा गया कि वो किसे रिवार्ड देना चाहती हैं, जिसने टास्‍क के दौरान सबसे अच्‍छा काम किया. सोनाली डिंपी को नाम लेती है. लेकिन ये बात गौतम और करिश्‍मा को हजम नहीं होती क्‍योंकि उनदोनों का लग रहा था कि सोनाली उपेन का नाम लेंगी.

इसके बाद बिग बॉस ने नया ट्विस्‍ट लाने के लिए सोनाली को एक ऐसे व्‍यक्ति का नाम लेने के लिए कहा जिसने टास्‍क के दौरान अच्‍छा परफॉर्म नहीं किया. सोनाली ने गौतम का नाम लिया. बिग बॉस ने गौतम को सजा सुनाते हुए कहा कि वे अगले आदेश तक सोनाली के सेवक बने रहेंगे और ‘हो-हो’ कह आदेश पूरा करेंगे. ‘हो-हो’ का मतलब होता है ‘हां-हां’. क्रिसमस का मौका था इसलिए किसी के बीच झगड़ा या कोई बहसबाजी तो नहीं हुई लेकिन अब घर में क्‍या होगा यह देखना दिलचस्‍प होगा. आज ही घर का नया कैप्‍टन चुना जायेगा अब देखते है वो कौन प्रतिभागी होगा.

आपको बता दें कि बिपाशा और करण अपनी आगामी हॉरर फिल्‍म ‘अलोन’ 16 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में बिपाशा डबल रोल में नजर आयेंगी. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि ये बिपाशा की अब तक सबसे डरावनी फिल्‍म होगी.

Next Article

Exit mobile version