रॉबर्ट पैटिन्सन ने बाथटब में खिंचवाई तस्वीर
लॉस एंजिलिस : ट्वाइलाइटस्टार रॉबर्ट पैटिन्सन ने डायोर कंपनी के पुरुषों वाले परफ्यूम के विज्ञापन के लिए बाथटब में तस्वीर खिंचवायी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस श्वेत–श्याम तस्वीर में 27 वर्षीय पैटिन्सन पूरे कपड़ों में हैं और एक रहस्यमयी महिला की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं. डायोर कंपनी ने ट्विटर पर यह तस्वीर […]
लॉस एंजिलिस : ट्वाइलाइटस्टार रॉबर्ट पैटिन्सन ने डायोर कंपनी के पुरुषों वाले परफ्यूम के विज्ञापन के लिए बाथटब में तस्वीर खिंचवायी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस श्वेत–श्याम तस्वीर में 27 वर्षीय पैटिन्सन पूरे कपड़ों में हैं और एक रहस्यमयी महिला की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
डायोर कंपनी ने ट्विटर पर यह तस्वीर जारी करते हुए लिखा, एक नई कहानी शुरु होने को है. डायोर परफ्यूम के विज्ञापन में रॉबर्ट पैटिन्सन हैं.