हैदराबाद में अमिताभ बच्चन एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित
हैदराबाद : हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को आज अक्केनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) राष्ट्रीय पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार अक्केनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू की उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर बच्चन ने कहा, […]
हैदराबाद : हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को आज अक्केनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) राष्ट्रीय पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार अक्केनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू की उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर बच्चन ने कहा, ‘‘इस उद्योग का हिस्सा बनना गर्व की बात है. एएनआर जैसे दिग्गजों ने फिल्म उद्योग को गरिमा, सम्मान और आकर्षण दिया.’’ एएनआर के बेटे अभिनेता नागाजरुन ने कहा कि उनके पिता फिल्म उद्योग में बच्चन के काम का बहुत सम्मान करते थे.