माइली सायरस के बारे में क्‍या खुलासा किया जेसी जे ने

लंदन : जानीमानी गायिका जेसी जे ने खुलासा किया है कि माइली सायरस के हिट अलबम ‘पार्टी इन द यूएसए’ से मिली रॉयल्टी की मदद से उनके मकान का कई सालों का किराया भरा गया. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 26 वर्षीया गायिका ने सायरस के वर्ष 2009 के अलबम ‘द टाईम ऑफ आवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 11:17 AM

लंदन : जानीमानी गायिका जेसी जे ने खुलासा किया है कि माइली सायरस के हिट अलबम ‘पार्टी इन द यूएसए’ से मिली रॉयल्टी की मदद से उनके मकान का कई सालों का किराया भरा गया.

डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 26 वर्षीया गायिका ने सायरस के वर्ष 2009 के अलबम ‘द टाईम ऑफ आवर लाइव्स’ के लिए गाना लिखा था.

जेसी जे ने कहा,’ आपको गाने लिखने होते हैं. कलाकार होने के नाते आपका धन वहीं से आता है. ‘पार्टी इन द यूएसए’ ने लगभग तीन सालों तक मेरा किराया भरा.’

उन्होंने आगे कहा कि,’ असल में यह इससे भी ज्यादा अवधि थी. मेरा अधिकतर धन यहीं से आता है. मैं गाने लिखती हूं. मैं एक गायिका भी हूं. मुझे प्रचार आदि का काम पसंद है लेकिन यह सब अतिरिक्त काम हैं.’

Next Article

Exit mobile version