बिग बॉस 8 : एजाज खान ने अली का घर पर रहना किया मुश्किल

बिग बॉस के घर अब बड़ा धमाका होनेवाला है. बिग बॉस के घर में एजाज खान की इंट्री होगी. एजाज घर के प्रतिभागियों के लिए पहली चुनौती बनकर घर में इंट्री करेंगे. एजाज के घर में कदम रखने से भूचाल आना तो संभव है लेकिन शो में और कई मोड़ भी देखने को मिलेंगे. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:53 AM

बिग बॉस के घर अब बड़ा धमाका होनेवाला है. बिग बॉस के घर में एजाज खान की इंट्री होगी. एजाज घर के प्रतिभागियों के लिए पहली चुनौती बनकर घर में इंट्री करेंगे. एजाज के घर में कदम रखने से भूचाल आना तो संभव है लेकिन शो में और कई मोड़ भी देखने को मिलेंगे. आज बिग बॉस का 100वां दिन है और आज ही बिग बॉस घर में फ्रीज लग्‍जरी टास्‍क की घोषणा करेंगे.

इस टास्‍क के दौरान घर के सभी सदस्‍य नियमों से बंधे होंगे लेकिन एजाज इन नियमों को मानने के लिए बाध्‍य नहीं होंगे. वे टास्‍क के दौरान घरवालों को तंग करेंगे. जैसे ही टास्‍क शुरू होगा घर के सारे सदस्‍य फ्रीज हो जायेंगे और इसके साथ ही बिग बॉस एजाज पर खामोश रहने की पाबंदी हटा देंगे. एजाज को टास्‍क मिलेगा कि वे घर आये लोगों को पूरे घर की सैर करायें. इस दौरान एजाज खूब मस्‍ती भी करेंगे.

एजाज शो के प्रतिभागी अली कुली मिर्जा को खूब परेशान करेंगे. वे अली के ऊपर जेल डाल देंगे और उनके चेहरे को पेपर से लेपट देंगे. वहीं दूसरी बार फिर एजाज उनके मुंह पर टिश्‍यू पेपर लपेट देंगे. इसके बाद अली अपना चेहरा साफ करेंगे और एजाज से कहेंगे कि वो ऐसा कुछ न करें. जब घर के सदस्‍य फ्रीज होंगे तो शो के ही प्रतिभागी पुनीत इस्‍सार की पत्‍नी दीपाली इस्‍सार घर में आयेंगी लेकिन वे भी अपनी जगह से हिल नहीं पायेंगी.

वहीं शो में एक और ट्विस्‍ट य‍ह आनेवाला है कि बिग बॉस के होस्‍ट सलमान शो का 3 जनवरी का अलविदा कह देंगे और शो की नई होस्‍ट निर्माता फराह खान होंगी. यह शो की एक विशेष कड़ी होगी जिसका नाम ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ होगा. एजाज के अलावा घर में राहुल महाजन, महक चहल और संभावना सेठ भी वाईल्‍ड कार्ड इंट्रीकरेंगी.

Next Article

Exit mobile version