जिंदगी भर सताता रहा किशोरावस्था में की गई गलती का दर्द : मिनाज

लॉस एंजिलिस : जानीमानी रैपर निकी मिनाज ने कहा है कि वह मशहूर परफॉर्मिंग आर्ट्स हाईस्कूल ला गार्जिया में छात्र रहने के दौरान वह अपनी से बड़ी उम्र के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थीं. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय मिनाज ने कहा कि उनके इस संबंध के चलते वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:12 PM

लॉस एंजिलिस : जानीमानी रैपर निकी मिनाज ने कहा है कि वह मशहूर परफॉर्मिंग आर्ट्स हाईस्कूल ला गार्जिया में छात्र रहने के दौरान वह अपनी से बड़ी उम्र के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थीं.

यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय मिनाज ने कहा कि उनके इस संबंध के चलते वह गर्भवती हो गईं, जो कि उस समय उनकी योजना के अनुरूपनहीं था.

उन्होंने कहा,’ मुझे लगा कि मैं बस मरने ही वाली हूं. मैं एक किशोरी थी. वह मेरे लिए एक सबसे मुश्किल घटना थी. उसने (गर्भपात ने) मुझे मेरी पूरी जिंदगी सताया.”ऑल थिंग्स गो’ जैसा हिट गाना देने वाली मिनाज अभी भी अपने बीत चुके समय से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने उस समय वही किया, जो उस समय उन्हें सही लगा. उन्होंने कहा,’ मैं तैयार नहीं थी. मेरा पास एक बच्चे को देने के लिए कुछ भी नहीं था.’

Next Article

Exit mobile version