22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 8 : डायंड्रा ने किया प्‍यार का इजहार

बिग बॉस के घर एक बार तहलका मच गया है. शो को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. वहीं इस स्‍पेशल शो का नाम रखा गया है ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल.’ इस कड़ी में चार और पुराने प्रतिभागी घर में इंट्री करेंगे. हल्ला बोल के एक प्रतियोगी एज़ाज खान की एंट्री घऱ […]

बिग बॉस के घर एक बार तहलका मच गया है. शो को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. वहीं इस स्‍पेशल शो का नाम रखा गया है ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल.’ इस कड़ी में चार और पुराने प्रतिभागी घर में इंट्री करेंगे. हल्ला बोल के एक प्रतियोगी एज़ाज खान की एंट्री घऱ में हो चुकी है. इस हल्ला बोल में पांच और प्रतिभागियों की एंट्री होगी. जिसमें पिछले सीजन के प्रतियोगी राहुल महाजन, संभावना सेठ और महक चहल की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

बिग बॉस के घर से एलीमिनेट हो चुकी प्रतिभागी डायंड्रा एक बार फिर घर में मेहमान बनकर पहुंची. गौतम के साथ डेट के दौरान डायंड्रा ने उनसे अपने दिल के सारी बातें कह डाली. वहीं डायंड्रा शो की प्रतिभागी करिश्‍मा तन्‍ना से भी मिलीं. वहीं डायंड्रा ने उपेन को कहा कि उनका व्‍यवहार पिछले हफ्ते साइको जैसा था लेकिन अब वे बहुत अच्‍छा खेल रहे हैं.

अपने फेवरेट कॉर्नर में ले जाकर डायंड्रा ने गौतम को एक खत भी दिया और कहा कि वे इसे उनके जाने के बाद ही पढ़े. डायंड्रा ने कहा कि,’ मैं तुम्‍हें बहुत मिस करती हूं. आपने इस रिश्‍ते से इंकार कर दिया था मुझे बहुत बुरा लगा था. लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं कि आपने मीडिया के सामने सारी सच्‍चाई को कबूल किया. मैं सच में आपको बहुत पसंद करती हूं. जो पल मैंने आपके साथ बिताया वे मेरे लिए बहुत कीमती है.’ आपको बता दें कि गौतम ने डायंड्रा के साथ रिश्‍ते का सिरे से नकार दिया था. वहीं डायंड्रा अभी भी गौतम को याद कर रही हैं. डेट के दौरान मिले लाल गुलाब के बारे में शर्माते हुए उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘ओह मुझे लाल गुलाब मिला, उसे साथ लेकर ही सो रही हूं! ये स्पेशल है, यादगार है. आज कमाल का दिन रहा.’

Undefined
बिग बॉस 8 : डायंड्रा ने किया प्‍यार का इजहार 2

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फ्रीज होने का टास्‍क दिया गया है. इस टास्‍क के दौरान जब बिग बॉस फ्री बोलेंगे तो जिस मुद्रा में हैं वो वैसे ही रूक जायेगा. वहीं जब बिग बॉस जब ‘रिलीज’ बोलेंगे तो सब अपना काम करने लगेंगे. यह टास्‍क करीब हर सीजन में ही बिग बॉस देते हैं. इस टास्‍क में कई प्रतिभागियों के घरवाले उनसे मिलने आते है और बाकी सब घरवालों को अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. इस बार पुनीत इस्‍सार की पत्‍नी उनसे मिलने आई. पुनीत खड़े होकर रोते रहे. कुछ देर बाद बिग बॉस ने पुनीत को रिलीज कर दिया. पुनीत की पत्‍नी करिश्‍मा तन्‍ना से भी मिली और कहा कि वह बहुत अच्‍छा खेल रही हैं.

इसके बाद गौतम के बड़े भाई मोहित घरवालों से मिलने आये. मोहित के घर में आते ही बिग बॉस ने सबको फ्रीज कर दिया. मोहित सबसे पहले पुनीत से मिले. वे उनसे गले मिले और हमेशा गौतम का सपोर्ट करने के लिए उनका धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने प्रीतम का भी धन्‍यवाद किया. मोहित करिश्‍मा और उपेन से मिले. मोहित ने गौतम से कहा कि वे अपने पिछले फॉर्म में दुबारा वापस आ जाएं और हमेशा क्लीन शेव रहें.

तीन जनवरी 2015 को बिग बॉस के इस सीजन में आखिरी पांच घरवालों की घोषणा की जाएगी. इसके बाद ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ शुरू होगा. इस स्पेशल एपिसोड ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की होस्ट फराह खान होंगी. ‘बिग बॉस 8’ को 15 सप्ताह हो गए हैं और अब तक इसे सलमान खान ने होस्ट किया है. अब देखना होगा कि फराह खान दर्शकों पर अपना जादू चला पातीहै कि नही?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें