झलक दिखला जा 6 में प्राण को दी जाएगी श्रद्धांजलि

नृत्य आधारित रियलिटी शो झलक दिखला जा 6 के प्रतिभागी इस सप्ताह प्रसारित होने वाली कड़ी में दिवंगत अभिनेता प्राण को श्रद्धांजलि देंगे.93 वर्षीय प्राण का लंबी बीमारी के बाद 12 जुलाई को निधन हो गया था. उन्होंने जंजीर, डॉन और अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्मों में अविस्मरणीय किरदार निभाए हैं.कलर्स चैनल पर प्रसारित होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 2:02 PM

नृत्य आधारित रियलिटी शो झलक दिखला जा 6 के प्रतिभागी इस सप्ताह प्रसारित होने वाली कड़ी में दिवंगत अभिनेता प्राण को श्रद्धांजलि देंगे.93 वर्षीय प्राण का लंबी बीमारी के बाद 12 जुलाई को निधन हो गया था. उन्होंने जंजीर, डॉन और अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्मों में अविस्मरणीय किरदार निभाए हैं.

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले झलक दिखला जा 6 के निर्णायक मंडल में माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो शामिल हैं.

वर्तमान में शो के टॉप टेन प्रतिभागियों में से एक शान, प्राण का सदाबहार गीत यारी है ईमान मेरा पेश करेंगे. यह गीत 1973 में आई जंजीर फिल्म का है.

आगामी कड़ी की मंगलवार को हो रही शूटिंग के दौरान करण जौहर ने कहा हमने बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक कलाकार को खो दिया है और यह अपूरणीय क्षति है.

एक ओर जहां प्रतिभागी प्राण पर फिल्माए गए लोकप्रिय गीत पेश करेंगे वहीं एलईडी स्क्रीन पर प्राण की तस्वीरों का एक कोलाज लगा होगा.

शान के अलावा करणवीर बोहरा, दृष्टि धामी, सिद्धार्थ शुक्ला, मुक्ति मोहन, सना सईद, करण पटेल, लॉरीन गोटलिएब, सोनाली और सुमंत शो के प्रतिभागी हैं.

इस कड़ी का प्रसारण शनिवार को किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version