उपेन ‘बिग बॉस 8’ के घर से बाहर
मुंबई: अभिनेता उपेन पटेल लोकप्रिय रिएल्टी शो ‘बिग बॉस 8’ से आज बाहर हो गए और बीच सप्ताह में बाहर होने वाले वह पहले प्रतिभागी बने. एलिमिनेशन के लिए उपेन को इस सप्ताह सोनाली राउत, डिंपी, करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह और अली कुली मिर्जा के साथ नॉमिनेट किया गया था. ‘36 चाइना टाउन’ फिल्म में […]
मुंबई: अभिनेता उपेन पटेल लोकप्रिय रिएल्टी शो ‘बिग बॉस 8’ से आज बाहर हो गए और बीच सप्ताह में बाहर होने वाले वह पहले प्रतिभागी बने.
एलिमिनेशन के लिए उपेन को इस सप्ताह सोनाली राउत, डिंपी, करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह और अली कुली मिर्जा के साथ नॉमिनेट किया गया था.
‘36 चाइना टाउन’ फिल्म में काम कर चुके अभिनेता पटेल ने कहा कि घर से उनका बाहर होना उनके लिए आश्चर्यजनक है.
उपेन ने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह हतप्रभ था कि मैं बाहर हो गया. मेरा बाहर होना थोडा अलग था क्योंकि यह काफी देर रात में हुआ.
अचानक बिग बॉस से घोषणा हुई और हम सब बाहर आ गए.’’
अचानक बिग बॉस से घोषणा हुई और हम सब बाहर आ गए.’’