हाल ही रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग को सभी क्षेत्रों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से अभिनेता फरहान अख्तर बेहद खुश हैं.राकेश ओमप्रकाश मेहरा की निर्देशित फिल्म भाग मिल्खा भाग उड़न सिख कहे जाने वाले मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म में फरहान ने मिल्खा सिंह के किरदार को फिल्मी पर्दे पर जीवंत किया है.
फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में कल रात यहां आयोजित एक पार्टी के दौरान फरहान ने संवाददाताओं से कहा, हमें खुशी है कि लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं. दर्शकों, मिल्खा सिंह और उनके परिवार द्वारा मिली स्वीकार्यता ही इसकी सबसे बड़ी प्रशंसा है.फरहान और मेहरा ने कल महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट से भी मुलाकात की और उनकी फिल्म को टैक्स छूट देने की मांग की.