बिग बॉस 8 : अचानक घर से ”बेघर” हुए अभिनेता उपेन पटेल
मुंबई : रियेलिटी शो बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता रहता है. दर्शक फिलहाल नयी शुरू होनेवाली कड़ी ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ का इंतजार कर रहे थे. वहीं घर से अचानक शो के प्रतिभागी अभिनेता उपेन पटेल ‘बिग बॉस 8’ से आज बाहर हो गए और बीच सप्ताह में […]
मुंबई : रियेलिटी शो बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता रहता है. दर्शक फिलहाल नयी शुरू होनेवाली कड़ी ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ का इंतजार कर रहे थे. वहीं घर से अचानक शो के प्रतिभागी अभिनेता उपेन पटेल ‘बिग बॉस 8’ से आज बाहर हो गए और बीच सप्ताह में बाहर होने वाले वह पहले प्रतिभागी बने.
एलिमिनेशन के लिए उपेन को इस सप्ताह सोनाली राउत, डिंपी, करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह और अली कुली मिर्जा के साथ नॉमिनेट किया गया था. ’36 चाइना टाउन’ फिल्म में काम कर चुके अभिनेता पटेल ने कहा कि घर से उनका बाहर होना उनके लिए आश्चर्यजनक है.उन्हें बिल्कुल पता नहीं था वे घर से बाहर होनेवाले हैं.
उपेन ने कहा,’ मैं पूरी तरह हतप्रभ था कि मैं बाहर हो गया. मेरा बाहर होना थोडा अलग था क्योंकि यह काफी देर रात में हुआ. अचानक बिग बॉस से घोषणा हुई और हम सब बाहर आ गए.’ घर में ऐसा पहली बार हुआ है जब अचानक बीच सप्ताह में किसी प्रतिभागी को घर से बाहर निकाला गया है. उपेन के साथ-साथ घर के सभी मेंबर हैरान हैं कि ये अचानक क्या हो गया ?