22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 8: सलमान करेंगे नयी होस्‍ट का स्‍वागत, फिनाले आज…

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ में आज बड़ा धमाल होनेवाला है. आज शो का फिनाले है और खबरों के मुताबिक आज शो का विजेता चुना जायेगा. आज सलमान इस शो में आखिरी बार दर्शकों से रू-ब-रू होंगे. शो में एक और बड़ा संस्‍पेंस है. शो खत्‍म नहीं होगा बल्कि शो की एक और कड़ी को […]

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ में आज बड़ा धमाल होनेवाला है. आज शो का फिनाले है और खबरों के मुताबिक आज शो का विजेता चुना जायेगा. आज सलमान इस शो में आखिरी बार दर्शकों से रू-ब-रू होंगे. शो में एक और बड़ा संस्‍पेंस है. शो खत्‍म नहीं होगा बल्कि शो की एक और कड़ी को एक महीने तक बढ़ाया जायेगा. लेकिन शो की इस कड़ी को सलमान नहीं बल्कि जानीमानी फिल्‍मकार फराह खान होस्‍ट करेंगी. वहीं इस कड़ी का नाम होगा ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’.

शो के इस कड़ी में पुराने प्रतिभागी वाईल्‍ड कार्ड के जरिए इंट्री करेंगे. शो में पुराने प्रतिभागियों मेंसे एक एजाज खान की इंट्री हो चुकी है. एजाज ने घर में घुसकर घरवालों को परेशान करना शुरू कर दिया है. एजाज के अलावा शो में राहुल महाजन, महक चहल और संभावना सेठ भी इंट्री करेंगे. फिर इस नयी कड़ी से एक और विजेता चुना जायेगा लेकिन एक महीने बाद. शो में पुराने और नये प्रतिभागियों के बीच मुकाबला होगा. वहीं खबरें आ रही है कि शो में सना खान भी इंट्री कर सकती है.

शो की लोकप्रियता को देखते हुए शो को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. आज होनेवाले फिनाले में अभी तक घर में रहनेवाले प्रतिभागियों में से एक को विजेता चुना जायेगा. इसके बाद ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ से भी एक और विजेता चुना जायेगा. इस शो में ऐसा पहली बार होगा कि शो में दो विजेता चुने जायेंगे. सलमान फराह खान का धमाकेदार स्‍वागत करनेवाले हैं. इसके लिए उन्‍होंने सरप्राइज रखा है. स्‍टेज में वे शो के प्रतिभागी रह चुके आर्य भट्ट और प्रणीत भट्ट के साथ मस्‍ती करते नजर आयेंगे.

घर के प्रतिभागियों की धड़कने तेज हो गई है क्‍योंकि उनमें से कोई एक शो का विजेता होगा. दर्शकों ने शो को खासा पसंद किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि विजेता चुने जाने के बाद घर में और क्‍या-क्‍या होनेवाला है ? मुकाबला कड़ा होनेवाला है. सलमान ने बिग बॉस में होस्‍ट करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फराह खान दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती हैं ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें