Loading election data...

26 Years Of Dil Se : एक यादगार फिल्म जो आज भी दिलों में बसती है, फिल्मफेयर अवार्ड्स में 6 अवार्ड्स किए थे अपने नाम 

शाहरूख, प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला कि कल्ट फिल्म दिल से ने 26 साल पूरे कर लिये है, जानिए फिल्म से जुड़े कुछ अननोन फैक्ट्स.

By Sahil Sharma | August 22, 2024 10:00 PM

रोजा, बॉम्बे और फिर दिल से

26 Years Of Dil Se : 1998 में आई फिल्म ‘दिल से…’ एक ऐसी फिल्म है जिसे हम सब जानते हैं लेकिन फिर भी इसकी कुछ खास बातें आपको याद दिलाने की जरूरत है. इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था और यह उनकी ट्रिलॉजी का आखिरी पार्ट थी. इस ट्रिलॉजी में ‘रोजा’ (1992) और ‘बॉम्बे’ (1995) भी शामिल हैं. ‘दिल से…’ को पैरलेल सिनेमा का एक बेहतरीन एग्जाम्पल माना जाता है.

ए. आर. रहमान का जादू

‘दिल से’ का म्यूजिक ए. आर. रहमान ने कंपोज किया था और इसका साउंडट्रैक इतना पॉपुलर हुआ कि भारत में इसकी 6 मिलियन यूनिट्स बिकी. फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं और इनमें से ‘छैय्या छैय्या’ और ‘जिया जले’ जैसे गाने आज भी उतने ही ताजगी भरे हैं.

26 years of dil se

Also read:Shah rukh khan: क्या ‘स्वदेस’ फिर से करेगी कमाल? जानिए क्या कहते हैं रोनी स्क्रूवाला

Also read:27 years of pardes: 60 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली थीं यें ब्लॉकबस्टर फिल्म

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भी धूम

‘दिल से’ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर हुई. इसे एरा न्यू होराइजन्स फिल्म फेस्टिवल और हेलसिंकी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीन किया गया था. ये पहली भारतीय फिल्म थी जिसने यूनाइटेड किंगडम के बॉक्स ऑफिस चार्ट्स में टॉप 10 में जगह बनाई थी. इतना ही नहीं, यह जापान में भी हिट साबित हुई.

फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड्स में जीते कई अवार्ड्स

‘दिल से…’ ने 44वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में 10 नॉमिनेशन्स हासिल किए और इनमें से 6 अवार्ड्स अपने नाम किए. इनमें बेस्ट फीमेल डेब्यू (प्रीति जिंटा) और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (ए. आर. रहमान) शामिल थे. वहीं, 46वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में इस फिल्म ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए अवार्ड्स जीते थे. साथ ही, 49वें बर्लिनाले में इसे नेटपैक अवार्ड भी मिला.

26 years of dil se

‘छैय्या छैय्या’ और ‘जिया जले’ गानों के पीछे की कहानी

‘छैय्या छैय्या’ गाना मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया था. यह गाना नीलगिरि एक्सप्रेस के ऊपर शूट किया गया था जो ऊटी, कुन्नूर और कोटागिरी के रास्ते में थी. खास बात यह है कि इस गाने के लिए ट्रेन को भूरे रंग में रंगा गया था.

वहीं, ‘जिया जले’ गाना केरल के अतीराप्पिल्ली फॉल्स, अलप्पुझा बैकवाटर्स, पेरियार नेशनल पार्क, विलंगन हिल्स और पेरियार लेक के आसपास फिल्माया गया था. इस गाने में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी नजर आई थी.

Also read:Laila Majnu Re-release: महज 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रि-रिलीज में कर डाली दुगनी कमाई

Next Article

Exit mobile version