एजाज खान के बेदखल होते ही फैंस हुए नाराज, हैशटैग #wewantajazkhanback के साथ किया सपोर्ट

रियेलिटी शो बिग बॉस ने एजाज खान को ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ गेम से बाहर कर दिया है. एजाज घर में हिंसात्‍मक हो गये थे इसलिए उन्‍हें घर से बाहर कर दिया गया है. एजाज ने पहले ही दिन से अली कुली मिर्जा को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी लेकिन इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 2:56 PM

रियेलिटी शो बिग बॉस ने एजाज खान को ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ गेम से बाहर कर दिया है. एजाज घर में हिंसात्‍मक हो गये थे इसलिए उन्‍हें घर से बाहर कर दिया गया है. एजाज ने पहले ही दिन से अली कुली मिर्जा को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी लेकिन इस बार बहस ने हिंसात्‍मक रूप ले लिया. इस घटना से सभी प्रतिभागी उनके खिलाफ हो गये लेकिन संभावना सेठ ने एजाज का साथ दिया.

संभावना सेठ ने कहा कि उन्‍हें एजाज में एक अच्‍छा इंसान दिखाई देता है. एक तरफ तो संभावना को लगता है कि एजाज़ ने जो किया वह गलत है लेकिन दूसरी तरफ उन्हें ये भी लगता है कि एजाज़ ने ऐसा किसी कारण से ही किया इसलिए उसके पक्ष को सुना जाना भी जरूरी है. अब एजाज तो बाहर हो गये है लेकिन संभावना को तो घर में ही रहना है और वो एजाज का साथ देकर घरवालों के खिलाफ जा रही हैं.

संभावना ने एजाज का सपोर्ट करते हुए कहा कि,’ यहां जब भी कुछ होता है तो उब एकसाथ हो जाते है ताकि कोई एक घर से बाहर हो जाये. प्‍लीज समझने की कोशिश करो. अगर कुछ ऐसा होता है तो मैं तेरे साथ खड़ी हूं. पहले मैं तुम्‍हें अच्‍छे से नहीं जानती थी लेकिन अब मैं तुम्‍हारा बहुत सम्‍मान करती हूं. इतना जान लो कि तुम्‍हारा एक दोस्‍त अभी भी तुम्‍हारे साथ खड़ा है.’

वहीं एजाज के बाहर हो जाने से उनके फैंस नाराज हो गये हैं. उनके फैंस लगातार हैशटैग #wewantajazkhanback के साथ ट्वीट कर रहे हैं. उनका कहना है कि पहले अली ने एजाज पर अटैक किया था इसलिए एजाज को शो से निकालना सही नहीं है. वहीं एजाज ने घर से बाहर आत ही ट्वीट किया कि,’ भगवान मेरे पास रोने की वजह हजारों हैं लेकिन आपने मुझे हमेशा मुस्‍कुराने की एक वजह दी. मैं इस जिदंगी के लिए आपका धन्‍यवाद करता हूं.’

आपको बता दें कि 3 तीन जनवरी 2015 को बिग बॉस के इस सीजन में आखिरी पांच घरवालों की घोषणा की गई जिसमें करिश्मा तन्ना, गौतम गुलाटी, डिंपी महाजन, अली कुली मिर्जा और प्रीतम शामिल हैं. इसके बाद ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ शुरू हुआ जिसकी होस्ट फराह खान हैं. 3 दिसंबर को सोनाली राउत ओर पुनीत इस्‍सर एलिमिनेट हो गये थे. वहीं ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ में पांच नये प्रतिभागियों की इंट्री हुई. जिनमें एजाज खान, महक चहल, संभावना सेठ, राहुल महाजन और सना खान शामिल हैं. बिग बॉस का विजेता इन्‍हीं दस खिलाडि़यों में से एक होगा.

Next Article

Exit mobile version