लंदन : टॉक शो की मल्लिका ओप्रा विन्फ्रे पहली बार किसी सेलेब्रिटी शेफ का साक्षात्कार लेंगी. खबर है कि चाल्र्स साची के साथ शादी टूटने के बाद शेफ निजेला लॉसन के अनुभवों को ओप्रा अपने साक्षात्कार में प्रस्तुत करेंगी.डेली मिरर की खबर के अनुसार, लॉसन( 53 )के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें इस प्रस्तोता की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने की पेशकश मिली है.
एक सूत्र ने कहा, ओप्रा ही वह जगह है जहां आप मुश्किल विषयों पर भी साक्षात्कार देने के लिए जा सकते हैं. निजेला का मानना है कि उन्हें अपने टीवी कार्यक्रम का प्रचार करना होगा, लेकिन वह अपनी शादी से संबंधित मुश्किल सवालों का सामना भी नहीं करना चाहतीं.