परिवार बसाना चाहते हैं रसेल ब्रैंड
मशहूर हास्य कलाकार रसेल ब्रैंड ने कहा है कि वह अब परिवार बसाना चाहते हैं.डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 36 वर्षीय अभिनेता ने पॉप स्टार कैटी पैरी के साथ शादी की थी, जो थोड़े से ही समय के लिए टिकी. ब्रैंड अब अपना परिवार चाहते हैं. ब्रैंड ने कहा, मैं खुद को बहुत असाधारण […]
मशहूर हास्य कलाकार रसेल ब्रैंड ने कहा है कि वह अब परिवार बसाना चाहते हैं.डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 36 वर्षीय अभिनेता ने पॉप स्टार कैटी पैरी के साथ शादी की थी, जो थोड़े से ही समय के लिए टिकी. ब्रैंड अब अपना परिवार चाहते हैं.
ब्रैंड ने कहा, मैं खुद को बहुत असाधारण और रोमांचक दिखाना पसंद कर सकता हूं लेकिन आखिरकर मैं आराम से बैठकर किसी के साथ टीवी देखना चाहता हूं और उसका हाथ पकड़ना चाहता हूं.अभिनेता का कहना है कि उनकी शाही जीवनशैली उनके बचपन का अकेलापन मिटाने का एक जरिया है लेकिन उन्हें किसी रेगिस्तानी द्वीप पर जिंदगी बिताने का ख्याल रोमांचित करता है.
उन्होंने कहा, अब किसी भी चीज को हासिल करने की इच्छा नहीं बची है. कुछ भी ऐसा नहीं बचा, जिसे मैंने हासिल न किया हो. कुछ भी साबित करने के लिए नहीं बचा. अब सिर्फ मैं हूं और मेरे विचार हैं इसलिए अब मैं थोड़ा आराम करुंगा.