ट्रैवन मार्टिन रैली में बेयोंस, जे जेड ने लिया हिस्सा
हाल में एक कंसर्ट में ट्रेवन मार्टिन को अपना गाना फॉरएवर यंग समर्पित करने वाली सेलेब्रिटी जोड़ी बेयोंस और जे जेड ने न्यूयार्क सिटी में एक रैली में हिस्सा लिया. यूएस मैग्जीन के मुताबिक, इस रैली में सामुदायिक नेता अल शार्पटन और अन्य लोग शामिल हुए. रैली का आयोजन मार्टिन से जुड़े बहु प्रचारित मुकदमे […]
हाल में एक कंसर्ट में ट्रेवन मार्टिन को अपना गाना फॉरएवर यंग समर्पित करने वाली सेलेब्रिटी जोड़ी बेयोंस और जे जेड ने न्यूयार्क सिटी में एक रैली में हिस्सा लिया.
यूएस मैग्जीन के मुताबिक, इस रैली में सामुदायिक नेता अल शार्पटन और अन्य लोग शामिल हुए. रैली का आयोजन मार्टिन से जुड़े बहु प्रचारित मुकदमे के मद्देनजर किया गया.रैली में 31 वर्षीय गायिका और उनके पति बहुत ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आए लेकिन शार्पटन और मार्टिन की मां साइब्रीना फुल्टन के साथ में वे दिखे.