स्क्रिन शेयर करेंगी करीना और सोनम

करीना को आप बहुत सी एड फिल्मों में देखा होगा, तो वहीं सोनम कपूर का भी हमेशा से एड फिल्मों सो नाता रहा है. अब आप इन दोनों को एक साथ एक एड में देख सकते हैं. दोनों एक साथ पेस्ट के विज्ञापन में नजर आने वाली हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा बहुत जल्द होने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 11:37 AM
करीना को आप बहुत सी एड फिल्मों में देखा होगा, तो वहीं सोनम कपूर का भी हमेशा से एड फिल्मों सो नाता रहा है. अब आप इन दोनों को एक साथ एक एड में देख सकते हैं. दोनों एक साथ पेस्ट के विज्ञापन में नजर आने वाली हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा बहुत जल्द होने वाली हैं.
वैसे यहां आपको बता दें कि रणबीर कपूर की चहेती बहन करीना कपूर की दोस्ती रणबीर की ही सबसे बड़ी दुश्मन सोनम कपूर से हैं. हो सकता है कि करीना-सोनम की इस नजदीकी से रणबीर मियां को तगड़ा झटका लगे. वैसे करीना-सोनम आज से नहीं बल्कि बचपन से एक-दूसरे के करीब हैं. ऱणबीर-सोनम भी साथ में बड़े हुए हैं और किसी जमाने में दोनों काफी अच्छे मित्र भी थे जिसके कारण दोनों ने अपना फिल्मी करियर भंसाली की फिल्म सांवरियां से स्ट्राट किया था लेकिन थोड़े समय बाद ही दीपिका पादुकोण के कारण इस दोस्ती में खटास आ गयी. कहा तो यह भी गया कि सोनम की वजह से ही दीपिका-रणबीर का ब्रेकअप हुआ.
सोनम ने टीवी पर रणबीर को चार बातें भी सुनायी जो कि ऋषि कपूर को नागवार गुजरी थी और उन्होंने सोनम को दस बातें सुनायी थीं. लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था.

Next Article

Exit mobile version