टीवी अदाकाराओं का जलवा
छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां भी अपनी अदाओं से लोगों को खुश करना जानती हैं, तब ही तो पिछेल दिनों माया नगरी मुंबई में हाल ही में छठे बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स में उनका जलवा देखने को मिला. इस अवार्ड सेरेमनी में राहुल महाजन, दिशा वकानी, समय शाह, मुकेश खन्ना, जिय मानेक और अली अजगर समेत छोटे […]
छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां भी अपनी अदाओं से लोगों को खुश करना जानती हैं, तब ही तो पिछेल दिनों माया नगरी मुंबई में हाल ही में छठे बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स में उनका जलवा देखने को मिला. इस अवार्ड सेरेमनी में राहुल महाजन, दिशा वकानी, समय शाह, मुकेश खन्ना, जिय मानेक और अली अजगर समेत छोटे पर्दे के सैकड़ों सितारे शामिल हुए.
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. इस अवार्ड समारोह को रिथविक धानजानी, रवि दुबे, करण वी ग्रोवर और जयति भाटिया ने होस्ट किया. इस अवार्ड फंक्शन में कई टीवी हस्तियां बेहद रिवीलिंग ड्रेसेज पहनकर आई थीं. अपने बोल्ड अंदाज के कारण पूरे फंक्शन में वे चर्चा का केंद्र बनी रहीं. करीब चार घंटे तक चले इस समारोह में टीवी कलाकरों ने कई बेहतरीन प्रस्तुती दीं. और इसमें तड़का लगाया हॉट जॉन ने.‘कुबूल है‘ की हॉट बाला सुरभि ज्योति आसमानी और हरे रंग की सेक्सी साड़ी में नजर आईं वहीं ‘दिया और बाती हम‘ की दीपिका सिंह काले रंगी हॉट एण्ड सेक्सी गाउन में कहर ढाह रही थीं.