”कॉमेडी नाईट्स विद कपिल” सचिन के बिना अधूरा
नयी दिल्ली : ‘एक शाम मुंबई पुलिस के नाम’ कार्यक्रम में हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी पहुंचे जिसका एक फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो में वे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाईट्स विद कपिल’ में ट्वीट के माध्यम से मास्टर ब्लास्टर सचिन […]
नयी दिल्ली : ‘एक शाम मुंबई पुलिस के नाम’ कार्यक्रम में हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी पहुंचे जिसका एक फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो में वे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाईट्स विद कपिल’ में ट्वीट के माध्यम से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आने का न्यौता दिया है.
Pls request The legend @sachin_rt if u want to see him in comedy nights 🙂 show is incomplete without him.Chalo shuru ho jao.Love u all :))
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 10, 2015
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ‘कॉमेडी नाईट्स विद कपिल’ सचिन के बिना अधूरा है. ट्वीट के माध्यम सेउन्होंनेलोगों को सचिन से इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील करने को कहा है.
वहीं दूसरी ओर मुंबई में चल रहे सडक सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को ‘‘घनचक्कर मत बनिये, यातायात नियमों का पालन कीजिये’’ की नसीहत देने के बाद प्राधिकारियों ने हास्य कलाकार कपिल शर्मा को यह संदेश घर-घर पहुंचाने का जिम्मा सौंपा है.
Ek shaam mumbai police ke naam. Sachin sir mr rakesh maria mrs tendulker n mrs maria @sachin_rt jai hind 🙂 pic.twitter.com/qUUk9gWOwv
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 10, 2015
यह अभियान अगले सात दिन तक चलेगा. संयोगवश दिल्ली सरकार 11 से 17 जनवरी तक ‘सडक सुरक्षा सप्ताह’’ मनाती रही है. अधिकारियों ने बताया कि टीवी अभिनेता और हास्य कलाकार कपिल शर्मा हमारे ‘‘गुडविल एम्बैस्डर’’ बनने के लिए तैयार हो गए हैं और प्रिंट तथा अन्य अभियानों के तहत वह शहर में नजर आएंगे.
परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त कुलदीप सिंह गंगार ने बताया ‘‘बेहतर नतीजे और अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रिंट, रेडियो, आउटडोर और सोशल मीडिया के जरिये अभियान चलाया जा रहा है.’’