डेविल बनेंगे सलमान

कलर्स के शो बिग बॉस के सातवें संस्करण में सलमान खान को अलग अवतार में देखना पड़ेगा. बिग बॉस 7 का फर्स्ट लुक के लिए सलमान खान कुछ बिलकुल डिफरेंट एक्‍सपेरिमेंटस करने के बारे में सोच रहे हैं. इन पिक्‍चर्स में उनके दो लुक क्‍लियरली सामने आ रहे हैं जिसमें से एक साफ्ट हार्टेड एंजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 1:12 PM

कलर्स के शो बिग बॉस के सातवें संस्करण में सलमान खान को अलग अवतार में देखना पड़ेगा. बिग बॉस 7 का फर्स्ट लुक के लिए सलमान खान कुछ बिलकुल डिफरेंट एक्‍सपेरिमेंटस करने के बारे में सोच रहे हैं. इन पिक्‍चर्स में उनके दो लुक क्‍लियरली सामने आ रहे हैं जिसमें से एक साफ्ट हार्टेड एंजल का है जो हैवन में है और दूसरा क्रुअल डेविल का है जो लोगों को अपनी एक झलक में हैल दिखा देता है.

जैसा कि पहले ही बता दिया गया था कि बिग बॉस सीजन 7 में सलमान खान को उनके जुड़वां अवतार में प्रेजेंट किया जाएगा. जिसमें से एक सलमान होगा सीधा सोबर और दूसरा होगा बिलकुल टपोरी. शो से जुड़े लोगों का मानना है कि यह एक इंट्रस्टिंग एडीशन होगा जो शो का एकदम यूनीक लुक देगा. पहले ऐसे रयूमर्स सुनाई दिए थे कि सलमान ने इस सीजन को होस्ट करने से मना कर दिया है और शाहरुख खान को नए होस्ट के तौर पर अप्रोच किया जा रहा है पर चैनल ने ऐसी सभी बातों को रिजेक्ट करते हुए क्लि‍यर कर दिया कि इस बार भी सलमान ही शो का पार्ट बनेंगे.

खैर अब तो सलमान खान और शाहरुख खान के बीच फ्रेंडशिप दोबारा होने की न्‍यूज आ रही है तो और सलमान फाइनली शो का प्रोमो शूट कर रहे हैं तो टेंशन की कोई बात ही नहीं है. इस बार एक और इंट्रस्टिंग फैक्टर शो के साथ इत्तफाक से जुड़ गया है. शो इस बार अक्टूबर की जगह सितंबर से ही ऑन एयर किए जाने की पॉसिबिलिटीज हैं.

फर्स्ट टू सीजंस के बाद से ही शो को अक्टूबर से टेलिकास्ट किया जाता रहा है. फर्स्ट सीजन 3 नवंबर 2006 में टेलिकास्ट हुआ था जबकि सीजन2 17 अगस्त 2008 से स्टार्ट हुआ था. इसके बाद के सारे सीजन अक्टूबर की डिफरेंट डेटस से स्टार्ट हुए. बहरहाल इस प्रोमो के ऑन एयर होने के बाद मिलने वाले फैन्‍स के रिएक्‍शन के बाद ही डिसाइड होगा कि सलमान पूरे सीजन में ऐसे ही लुक के साथ डबल रोल में शो को होस्‍ट करेंगे या फिर कुछ चेंजेस किए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version