अली के साथ रोमांस करेंगी देबिना
मुंबई : टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी सिल्वर स्क्रीन पर अली फजल के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. महेश भट्ट के बैनर तले बनी फिल्म खामोशियां 30 जनवरी को प्रदर्शित होगी. फिल्म में अली फजल, गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी ने भी काम किया है. गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी ने कैमियो किया है. […]
मुंबई : टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी सिल्वर स्क्रीन पर अली फजल के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. महेश भट्ट के बैनर तले बनी फिल्म खामोशियां 30 जनवरी को प्रदर्शित होगी. फिल्म में अली फजल, गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी ने भी काम किया है.
गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी ने कैमियो किया है. देबिना की जोड़ी फिल्म में अली के साथ है. पटकथा लेखक विक्रम भट्ट ने कहा, यह रहस्य की बात है, लेकिन खामोशियां में देबिना की जोड़ी अली के साथ है. देबिना और अली के बीच का राज जानने के लिए फिल्म का इंतजार करना होगा.