जानिये उपेन के बारे में क्‍या कहा करिश्‍मा तन्‍ना ने…

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ के प्रतिभागी उपेन पटेल और करिश्‍मा तन्‍ना के बीच नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाएं हा रही है. दोनों के करीब आने से दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी हैरान हैं. वहीं इस बारे में करिश्‍मा का कहना है कि दोनों को ‘प्रेमी युगल’ कहना जल्‍दबाजी होगी. करिश्‍मा बिग बॉस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 3:09 PM

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ के प्रतिभागी उपेन पटेल और करिश्‍मा तन्‍ना के बीच नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाएं हा रही है. दोनों के करीब आने से दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी हैरान हैं. वहीं इस बारे में करिश्‍मा का कहना है कि दोनों को ‘प्रेमी युगल’ कहना जल्‍दबाजी होगी.

करिश्‍मा बिग बॉस में पहले से ही हैं. उपेन पहले घर से एलिमिनेट हो गये थे. कुछ ही दिनों पहले उपेन अतिथि के रूप मेंदोबारा घर में इंट्री कर चुके हैं. वहीं शो के एक और प्रतिभागी प्रीतम सिंह के जन्‍मदिन पर रेड एफएम की आरजे मलिश्‍का, प्रीतम की पत्‍नी और दो प्रशंसकों ने उन्‍हें बधाई दी.

इसके बाद मलिश्‍का ने करिश्‍मा और उपेन से उनके प्रशंसकों के लिए उनसे कुछ सवाल पूछे. मलिश्‍का ने पूछा क्‍या उपेन और करिश्‍मा ‘प्रेमी युगल’ हैं? इस सवाल पर करिश्‍मा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘नो कमेंट्स’. लेकिन इसके बाद उन्‍होंने दोबारा कहा कि उन्‍हें प्रेमी युगल कहना जल्‍दबाजी होगी.
वहीं दोनों ने एक दूसरे को पसंद करने से भी इनकार नहीं किया. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ से एजाज खान के बेदखल होने के बाद उपेन पटेल बतौर अतिथि बनकर घर पर आये हैं. वहीं करिश्‍मा पहले ही बता चुकी है कि किसी और के साथ अटैच है और घर से बाहर कोई उनका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
घर में इंट्री करने के बाद ही उपेन ने करिश्‍मा को प्रपोज कर दिया था. करिश्‍मा ने जवाब देने के लिए उपेन से कुछ समय मांगा था. अब देखना है दोनों की नजदीकियां सिर्फ टीआपी के लिए है या फिर सचमुच में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version