”Upma” ने ”बिग बॉस…” को दिलचस्‍प बना दिया है : फराह खान

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ की होस्‍ट फराह खान का कहना है कि ‘उपमा’ शो की टीआरपी को बढ़ा रहे हैं. वे अच्‍छा खेल रहे हैं. फराह खान शो के प्रतिभागी उपेन पटेल और करिश्‍मा तन्‍ना को ‘उपमा’ कहकार बुलाती है. शो में इनदिनों दोनों की नजदीकियां खासा सुर्खियां बटोर रही है. दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 5:15 PM

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ की होस्‍ट फराह खान का कहना है कि ‘उपमा’ शो की टीआरपी को बढ़ा रहे हैं. वे अच्‍छा खेल रहे हैं. फराह खान शो के प्रतिभागी उपेन पटेल और करिश्‍मा तन्‍ना को ‘उपमा’ कहकार बुलाती है. शो में इनदिनों दोनों की नजदीकियां खासा सुर्खियां बटोर रही है. दोनों के रिश्‍ते को लेकर दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी हैरान हैं.

कोरियोग्राफर फराह खान का कहना है कि,’ ‘उपमा (उपेन और करिश्‍मा)’ बहुत अच्‍छा खेल रहे हैं. मुझे खुशी है कि दोनों की वजह से शो की टीआरपी में इजाफा हुआ है. मैं इसका क्रेडिट नहीं लेती. मुझे लगता है कि शो इनदिनों ज्‍यादा दिलचस्‍प हो रहा है.’

करिश्‍मा ने पहले ही एक टास्‍क के दौरान बता दिया था कि वह किसी और के साथ अटैच हैं और घर के बाहर कोई उनका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं उपेन शो से बाहर हो गये थे. लेकिन एजाज खान के बेदखल हो जाने के बाद उपेन पटेल की दोबारा इंट्री बतौर अतिथि के रूप में हुई है. उपेन ने घर में इंट्री करने के तुरंत बाद करिश्‍मा को प्रपोज कर दिया था.

वहीं शो से एलिमिनेट हो चुकी प्रतिभागी सना का कहना है कि,’ मुझे इसमें (करिश्‍मा-उपेन का लव एंगल) सच्‍चाई नजर नहीं आती. दर्शकों को भी इसमें सच्‍चाई नजर नहीं आती होगी. हर बात के पीछे कोई न कोई तर्क होता है. दोनों का अचानक पास आना अजीब है. मुझे इसमें कहीं से भी कोई सच्‍चाई नजर नहीं आती.’ फिल्‍म ‘जय हो’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री सना खान इस शो में चैलेंजर के रूप में नजर आई थी. उन्‍हें लगता है कि शो में इस तरह की रोमांस की अफवाहें फैलाना शो में आगे रहने का एक तरीका है.

सना ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ मुझे पूरा विश्‍वास है कि इस बार महक चहल शो से एलिमिनेट होगी. वो करिश्‍मा तन्‍ना और डिंपी महाजन के साथ शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट होगी. लेकिन करिश्‍मा उपेन के साथ लव एंगल के कारण घर में रहेंगी वहीं डिंपी राहुल की वजह से घर में टिकी रहेंगी.’

Next Article

Exit mobile version