मुंबई : रियलिटी टीवी स्टार राहुल महाजन ने मॉडल अपर्णा जोशी के साथ डेटिंग करने की खबरों का यह कहते हुए खंडन किया है कि वर्तमान में वह सिंगल हैं. ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की सह प्रतियोगी संभावना सेठ ने यह दावा किया था.
संभावना ने रियलिटी शो के हाल ही के एक एपिसोड में दावा किया था कि राहुल मुंबई की इस मॉडल के साथ डेटिंग कर रहे थे. राहुल को अपनी दूसरी पत्नी डिंपी से अलग हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है.
राहुल ने कहा, मैं नहीं जानता कि उन्होंने (संभावना) ने ऐसा क्यों कहा. उन्हें एक राष्ट्रीय टीवी पर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए थी. इस तरह के आधारहीन बयान अनावश्यक रुप से एक लड़की का नाम बदनाम करते हैं. मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. वर्तमान में मैं सिंगल हूं.