Loading election data...

बिग बॉस हल्‍ला बोल :कौन होगा ”बिग बॉस” विजेता ?

रियेलिटी शो बिग बॉस के फैंस को जिस दिन का इंतजार था आखिर वो फिनाले का दिन आ ही गया. सभी जानना चाहते है कि बिग बॉस का ताज किसके सिर पर सजेगा. घर में पांच प्रतिभागी ही बचे हैं. इन पांचों में से कोई एक बिग बॉस ताज का हकदार होगा. हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:43 AM

रियेलिटी शो बिग बॉस के फैंस को जिस दिन का इंतजार था आखिर वो फिनाले का दिन आ ही गया. सभी जानना चाहते है कि बिग बॉस का ताज किसके सिर पर सजेगा. घर में पांच प्रतिभागी ही बचे हैं. इन पांचों में से कोई एक बिग बॉस ताज का हकदार होगा. हाल ही में संभावना सेठ एक फिल्‍मी स्‍टाईल में घर से बाहर हो गई थी. चलिए हम आपको बताते हैं कि पांचों फाईनलिस्‍टों के बारे में कि उन्‍होंने कैसे शुरू से अभी तक दर्शकों का एंटरटेन किया…

करिश्‍मा तन्‍ना : बिग बॉस हाउस में करिश्‍मा शुरू से ही एक स्‍ट्रांग महिला प्रतियोगी के रूप में उभरी हैं. दर्शकों ने उन्‍हें शुरू से ही पसंद किया है. वो कभी अपने जनरल नॉलेज की वजह से सुर्खियों में आई तो कभी अपने सेल्फशि नेचर के कारण चर्चा का विषय बनी रही. एकबार तो उन्‍होंने सलमान खान (होस्‍ट) को भी नाराज कर दिया था. वहीं करिश्‍मा का उपेन के करीब आना भी शो का एक नया मोड़ था. हो सकता है दर्शक इन्‍हें ही विजेता के रूप में देखना चाहते हो.

गौतम गुलाटी : गौतम अपनी बॉडी और अपनी एक्टिंग दोनों से ही दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि विजेता के सबसे प्रबल दावेदार यही हैं. एजाज खान और पी3जी टीम के पुनीत इस्‍सार भी अपने फैंस से गौतम को लगातार वोट करने को कह रहे हैं. पहले ही दिन से गौतम ने अपने व्‍यवहार से दर्शकों के दिलों में राज किया है. अब देखना है कि गौतम विजेता बनेंगे या फिर इतिहास दोहराया जायेगा.

डिंपी महाजन : डिंपी लड़ाईयों की वजह से सुर्खियों में रही. उनका जोर-जोर से रोकर समर्थन हासिल करना दर्शकों ने भी खूद देखा और इंज्‍वॉय किया है. वे अपनी आवाज की वजह से चर्चो में थी. राहुल महाजन की इंट्री के बाद दोनों ने शो की टीआरपी में मदद की थी. डिंपी के विजेता बनने के थोड़ा मुश्किल है क्‍योंकि उनकी इंट्री वाईल्‍ड कार्ड से हुई थी. लेकिन ये बिग बॉस का घर है यहां कुछ भी हो सकता है.

अली कुली मिर्जा : इनकी इंट्री भी वाईल्‍ड कार्ड के जरिये हुई थी. अली ने घर में कदम रखते ही अपने तरह-तरह के रूप दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अली, एजाज के साथ हिंसा के कारण सुर्खियों में रहे. कई बार वे घर के और कई प्रतिभागियों से उलझते नजर आये. अली के लिए तकलीफ की बात यह है कि आजतक कोई भी वाईलड कार्ड एंट्री को बिग बॉस में विजेता नहीं बनाया गया है. अब ये प्रथा टूटती है या फिर इसे बदला जाएगा यह तो आज पता चल ही जायेगा.

प्रीतम : पहले दिन से ही प्रीतम ने दर्शकों को प्रभावित किया है. उनके भी विजेता बनने के चांस अधिक हैं. पिछले हुछ हफ्तों में वे अपनी बात नहीं रख पा रहे थे इस वजह से उन्‍हें काफी सुननी भी पड़ी थी. लेकिन उसके बाद वे अपने पुराने अंदाज में वापस आ गये थे. प्रीतम किसी लव ट्राईएंगल में भी नजर नहीं आये थे. घर में झगड़ा हो जाने के बाद वो कई बार समझाते नजर आये या फिर झगड़े को शांत करते नजर आये. अब देखना है कि प्रीतम विजेता बन पाते है नहीं.

Next Article

Exit mobile version