10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ”बिग बॉस” विजेता गौतम गुलाटी ने…

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ का खिताब गौतम गुलाटी की झोली में आया. वे शुरू से ही एक प्रबल दावेदार के तौर पर नजर आ रहे थे. विजेता के रूप में उन्हें 50 लाख रुपये और एक कार ईनाम में मिली. जबकि फर्स्ट रनर अप करिश्मा तन्ना रहीं. गौतम गुलाटी ने बिगबॉस के घर में […]

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ का खिताब गौतम गुलाटी की झोली में आया. वे शुरू से ही एक प्रबल दावेदार के तौर पर नजर आ रहे थे. विजेता के रूप में उन्हें 50 लाख रुपये और एक कार ईनाम में मिली. जबकि फर्स्ट रनर अप करिश्मा तन्ना रहीं. गौतम गुलाटी ने बिगबॉस के घर में 132 दिन बिताए और अपने चार प्रतिद्वंद्वियों को हराया. गौतम ने बिग बॉस में पिछले कुछ दिनों से चलती आ रही परंपरा को तोड़ा. जी हां लंबे समय से इस शो की विजेता फीमेल ही बन रही थी. आप भी जानिये आज तक बिग बॉस विजेताओं को…

‘बिग बॉस सीजन 1’ के विजेता हुए थे बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय. उन्‍होंने फिल्‍म ‘आशिकी’ से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी. उनका करियर तो ज्‍यादा दिनों तक नहीं चल पाया लेकिन बिग बॉस में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और उन्हें इस शो का विनर बना दिया.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 8

बिग बॉस सीजन 2 के विजेता बने आशुतोष. इस शो के बाद वो कहां है उनका कुछ पता नहीं है. हां एक दो बार लड़ाई झगड़े को लेकर वे काफी चर्चा में रहे थे. उन्‍हें दर्शकों ने अपनी पसंद आया और ज्‍यादा वोट पाकर वे विजेता बने.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 9

बिग बॉस की तीसरे सीजन के विनर बने विंदू दारा सिंह. दारा सिंह कई विवादों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे. आपको बता दें कि आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में वो जेल भी जा चुके हैं. उन्‍‍होंने अपनी कई फिल्‍मों से दर्शकों के दिलों में राज किया है.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 10

‘बिग बॉस’ सीजन 4 की विजेता बनी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी. श्वेता अपने पूर्व पति राजा चौधरी को लेकर कई बार विवादों में पड़ चुकी हैं. श्‍वेता कई फिल्‍मों में नजर आई. उन्‍‍होंने टीवी सीरीयल ‘कसौटी जिदंगी की’ से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों की चहेती बनी रही. उन्‍होंने कई फिल्‍मों में गेस्‍ट की भूमिका निभाई हैं. इसके बाद जैसे बिग बॉस में फीमेल विजेताओं की बाढ़ आ गई.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 11

टीवी सीरियल ‘कुमकुम’ से अपनी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुकी जूही परमार ने जीता बिग बॉस सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि जूही इस शो के बाद से ही छोटे पर्दे पर नजर नहीं आईं. लेकिन दर्शकों की पसंद ने उन्‍हें बिग बॉस का विजेता बनाया था.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 12

टीवी सीरीयल्‍स में अपने निगेटिव किरदार से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाली उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस-6 का खिताब अपने नाम कर लिया. वे अपने फैशन के वजह से खासा जानी जाती हैं. उनका मेकअप महिलाओं को खासा भाता है.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 13

इससे पहले सीजन यानि बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान बनीं. बिग बॉस के बाद गौहर ‘खतरों के खिलाड़ी में दिखीं और सिंगिंग शो ‘ रॉ स्टार’ में भी बतौर होस्‍ट के रूप में नजर आई. पिछले दिनों शो की शूटिंग के दौरान एक युवक ने गौहर के गाल पर थप्पड़ मार दिया था इस कारण वे खासा सुर्खियों में रही थी.

Undefined
आखिर कौन सी परंपरा तोड़ी ''बिग बॉस'' विजेता गौतम गुलाटी ने... 14

पिछले चार सीजन से लगातार फीमेल कैंडीडेट ही जीत रही थी. लेकिन गौतम ने इसे परंपरा को तोड़ते हुए ‘बिग बॉस’ सीजन 8 का खिताब अपने नाम कर लिया. शो की होस्‍ट फराह खान है और उन्‍होंने भी कहा था कि गौतम एक प्रबल दावेदार है और वे बहुत अच्‍छा खेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें