गौतम शो जीतेंगे, मुझे पहले से पता था : प्रीतम

रेडियो प्रस्‍तोता प्रीतम सिंह ने रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ से 25 लाख लेकर बाहर हो गये थे. उनके सह-प्रतिभागी गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का खिताब जीता. वहीं करिश्‍मा तन्‍ना को उप-विजेता घोषित किया गया. प्रीतम का कहना है कि वे पहले से जानते थे कि गौतम विजेता होंगे. इस शो से मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 5:23 PM

रेडियो प्रस्‍तोता प्रीतम सिंह ने रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ से 25 लाख लेकर बाहर हो गये थे. उनके सह-प्रतिभागी गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का खिताब जीता. वहीं करिश्‍मा तन्‍ना को उप-विजेता घोषित किया गया. प्रीतम का कहना है कि वे पहले से जानते थे कि गौतम विजेता होंगे. इस शो से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला.

प्रीतम ने आगे कहा कि,’ गौतम मुझसे ज्‍यादा प्रभावशाली प्रतिभागी थे. बाहर उनके फैंस काफी हैं. युवा वर्ग ने भी उन्‍हें बहुत सपोर्ट किया था. मैं जीता नहीं इसका मुझे कोई गम नहीं है. मैंने शो में इतना वक्‍त गुजारा यह मेरे लिए एक बड़ी बात है. इस शो ने मुझे नई पहचान दी है.’

बिग बॉस में प्रीतम अपनी शांत छवि के कारण दर्शकों के पसंदीदा बने रहें. इसके बाद वो पी3जी ग्रुप में शामिल हुए जिसके बाद वे ज्‍यादा फेमस हुए. आपको बता दें पी3जी ग्रुप में गौतम गुलाटी, पुनीत इस्‍सार, प्रणीत भट्ट और प्रीतम थे.

प्रीतम ने घर के अनुभव के बारे बात करते हुए कहा कि,’ घर में कुछ लोगों के साथ मेरा अनुभव अच्‍छा नहीं रहा. मुझे खुशी इस बात की है कि जनता के सपोर्ट के कारण मैं घर में आखिर तक टिका रहा. मैंने शो में बहुत कुछ सीखा और इस शो ने मुझे एक नई पहचान दी.’

Next Article

Exit mobile version