लंदन : पॉप जगत की मलिका मडोना 2015 के ब्रिट पुरस्कार समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. मडोना इस समारोह में दो दशक के बाद मंच पर नजर आएंगी. मडोना के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वे दो दशक बाद फिर उन्हें इस मंच पर देखेंगे.
गॉर्डियन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 56 वर्षीया गायिका अपने आने वाले 13 वें स्टूडियो एलबम ‘रिबेल हार्ट’ से पहले यह कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. यह एलबम नौ मार्च को जारी होने वाला है. इंस्टाग्राम पर मडोना ने ट्रेसी एमिन की ब्रिट ट्रॉफी की एक तस्वीर डाली है जिसके चेहरे पर काला तार बंधा है.
वहीं उन्होंने अपनी इस तस्वीर के नीचे लिखा है, ‘ मेरे सभी यूके रिबेल हार्ट्स को नमस्कार. 25 फरवरी को आपसे ब्रिट में मिलेंगे.’ ब्रिट के अध्यक्ष मैक्स लोउसाडा ने कहा है कि मडोना को पुरस्कार समारोह में वापस ला कर वह खुश हैं.