23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 Years Of Gumrah: एक इंसिडेंट और फिर दोबारा कभी संजय दत्त के साथ नजर नहीं आयी श्रीदेवी

गुमराह में संजय दत्त और श्रीदेवी की जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिला, लेकिन नशे में संजय की हरकत से श्रीदेवी इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने फिर कभी साथ काम नहीं किया जानिए आखिर क्या थी वजह.

31 Years Of Gumrah: श्रीदेवी जिन्हें बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है, बेहद शांत बिहेवियर की थी, उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में कम किया, साल 1993 में आई फिल्म गुमराह में संजय दत्त और श्रीदेवी की जोड़ी को बहुत प्यार मिला था. लेकिन क्या आपको पता है, इस फिल्म के बाद दोनों कभी साथ काम नहीं किए? चलिए जानते हैं क्यों.

फिल्म गुमराह ने किया कमाल, लेकिन जोड़ी फिर क्यों नहीं दिखी?

1993 में जब गुमराह रिलीज हुई, तो संजय दत्त और श्रीदेवी की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करने लगे. ये फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। उस समय तो यही सवाल सबके दिमाग में घूम रहा था, आखिर क्यों 

क्या हुआ था संजय और श्रीदेवी के बीच?

शूटिंग के दौरान संजय दत्त और श्रीदेवी के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों के बीच काफी दूरी आ गई. असल में, एक वक्त ऐसा भी आया जब संजय दत्त नशे की हालत में श्रीदेवी से मिलने पहुंच गए थे. ये किस्सा हिम्मतवाला फिल्म के सेट का है. संजय उस वक्त नए थे और श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन भी.लेकिन नशे में डूबे संजय, श्रीदेवी से मिलने पहुंच गए और इस घटना के बाद श्रीदेवी ने संजय के साथ काम करने से ही मना कर दिया.

31 Years Of Gumrah
31 years of gumrah

फिल्म की शूटिंग में नहीं होती थी बात

जब दोनों ने गुमराह में साथ काम किया, तब भी सेट पर दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. दोनों के बीच टकराव साफ नजर आता था. इसलिए फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद, संजय और श्रीदेवी ने फिर कभी साथ काम नहीं किया.

नशे की हालत में मिलने पहुंचे थे संजय

संजय दत्त ने नशे में श्रीदेवी से मिलने की कोशिश की थी, और ये बात श्रीदेवी को बिल्कुल पसंद नहीं आई. संजय बिना सोचे-समझे उनके मेकअप रूम में घुस गए थे, और ये देखकर श्रीदेवी काफी डर गई थीं.इस घटना के बाद श्रीदेवी ने तय कर लिया कि वह फिर कभी संजय के साथ काम नहीं करेंगी.

इसलिए नहीं दोहराई गई ये सुपरहिट जोड़ी

गुमराह में संजय और श्रीदेवी की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था, लेकिन इस एक घटना ने उनके बीच काफी दूरी बना दी. यही वजह है कि दोनों ने कभी भी एक साथ काम करने का फैसला नहीं किया, भले ही उनकी जोड़ी को लोग देखना चाहते थे.

Also read:श्रीदेवी से पहले रेखा को ऑफर हुई थी फिल्म, जाने फिल्म से जुड़े अनसुने किसे

Also read:श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग

Also read:मां श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जाह्नवी ने किए तिरुपति के दर्शन, साथ में शिखर पहाड़िया भी आये नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें