टीवी धारावाहिक जोधा अकबर के विरोध में प्रदर्शन

जयपुर : श्रीकरणी सेना ने टीवी धारावाहिक जोधा अकबर में राजपूत समाज के बारे में कथित रुप से गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाये जाने के विरोध में जयपुर के एक माल के समक्ष आज प्रदर्शन किया. माल में उस वक्त फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और सौनाली सिन्हा मौजूद थे. आदर्श नगर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 12:25 AM

जयपुर : श्रीकरणी सेना ने टीवी धारावाहिक जोधा अकबर में राजपूत समाज के बारे में कथित रुप से गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाये जाने के विरोध में जयपुर के एक माल के समक्ष आज प्रदर्शन किया. माल में उस वक्त फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और सौनाली सिन्हा मौजूद थे.

आदर्श नगर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीकरणी सेना के बैनर तले सैकडों प्रदर्शनकारियों ने जी टीवी पर आ रहे जोधा अकबर धारावाहिक में राजपूत समाज के बारे में गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाये जाने का विरोध करते हुए धारावाहिक जोधा अकबर को बंद करने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने माल पर पथराव भी किया. श्रीकरणी सेना के लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि वह टीवी धारावाहिक जोधा अकबर में राजपूत समाज को लेकर दिखाये जा रहे ऐतिहासिक तथ्यों के विरोध में तथा धारावाहिक को रुकवाने के लिए शीघ्र ही राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे.

बालाजी टेलीफिल्म की एकता कपूर भी आज अक्षय कुमार और सोनाली सिन्हा के साथ जयपुर में थी लेकिन इस वक्त वह माल में मौजूद नहीं थी. जी टीवी पर आ रहा जोधा अकबर धारावाहिक का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म ने ही किया है.

Next Article

Exit mobile version