12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री फेयरचाइल्ड का निधन

लॉस एंजिलिस : नशे की शिकार होने से पहले चीच और चोंग की नशे की लत पर बनी फिल्म ‘अप इन स्मोक’ सहित कुछ फिल्मों में नजर आने वाली जून फेयरचाइल्ड का निधन हो गया है. वह 68 साल की थी. उनके दोस्त डावना सडर्स ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ को बताया कि मंगलवार को लीवर […]

लॉस एंजिलिस : नशे की शिकार होने से पहले चीच और चोंग की नशे की लत पर बनी फिल्म ‘अप इन स्मोक’ सहित कुछ फिल्मों में नजर आने वाली जून फेयरचाइल्ड का निधन हो गया है. वह 68 साल की थी.

उनके दोस्त डावना सडर्स ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ को बताया कि मंगलवार को लीवर कैंसर से उनकी मौत हो गयी. फेयरचाइल्ड ने 1974 में आयी क्लिंट ईस्टवुड अभिनीत ‘थंडरबोल्ट एंड लाइटफुट’ और ‘अप इन स्मोक’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

नशे की दवाओं और शराब की लत के कारण 1970 के दशक में उनका करियर असमय खत्म हो गया. बाद के दिनों में उनका काफी समय पुनर्वास केंद्र और जेलों में गुजरा. सडकों पर भी उन्हें अपना वक्त बिताना पडा और इस दौरान वह लूटपाट और बलात्कार की शिकार हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें